बरेली। थाना नवाबगंज पुलिस ने एक युवक को अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना नवाबगंज पुलिस टीम 23 दिसंबर की रात गश्त पर थी। इसी दौरान रामलीला ग्राउंड के अंदर पीपल के पेड़ के पास संदिग्ध रूप से खड़े एक युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। पकड़े गए युवक की पहचान अयान पुत्र प्यारेमियाँ निवासी ग्राम कुन्दमन बन्नो बेगम, थाना नवाबगंज के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ थाना नवाबगंज में मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुनील कुमार, कांस्टेबल राकेश कुमार व कांस्टेबल अरुण कुमार शामिल रहे।