बदायूं। टीकाराम एण्ड संस ज्वेलर्स पर आज एक भव्य समारोह के दौरान चतुर्थ लकी ड्रा निकला, जिसको फर्म के पार्टनर नितिन कुमार ने निकाला। इस लकी ड्रा में कई प्रतिभागियों ने भाग लिया था, जिसमें से तीन विजेताओं का चयन किया गया। नंबर 6 पर बच्चू मियाँ सखानूँ रहे, जिन्होंने वाशिंग मशीन जीती। नंबर 5 पर अनीता जी राफियाबाद की रहीं, जिनका फ़्रिज निकला। वहीं, नंबर 4 पर जावेद अख्तर शहबाजपुर बदायूं से रहे, जिनका LED टेलीविजन निकला। फर्म के पार्टनर नितिन कुमार ने बताया कि अभी एक लकी ड्रॉ और बचा है, जिसमें स्प्लिट एसी, बाइक और स्कूटी है। उन्होंने बताया कि यह लकी ड्रा जल्द ही निकाला जाएगा और विजेताओं को सूचित किया जाएगा। नितिन कुमार ने समस्त बदायूं के जनपद वासियों और पाठकों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उन्होंने कहा कि टीकाराम एण्ड संस ज्वेलर्स हमेशा अपने ग्राहकों की सेवा में तत्पर है और आगे भी इसी तरह के आयोजन करता रहेगा।