केसीएमटी में तंबाकू निषेध जागरूकता अभियान के अंतर्गत शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
बरेली । खंडेलवाल कॉलेज में तंबाकू निषेध जागरूकता अभियान के अंतर्गत शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के विद्यार्थियों, एन.एस.एस. स्वयंसेवियों, एन.सी.सी. कैडेट्स एवं प्रवक्ताओं ने तंबाकू एवं तंबाकू-जनित पदार्थों का सेवन न करने तथा समाज को इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने की शपथ ली। इस अवसर पर महाविद्यालय के महानिदेशक डॉ. अमरेश कुमार एवं प्राचार्य डॉ. आर. के. सिंह ने तंबाकू सेवन से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से स्वस्थ एवं संयमित जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि तंबाकू-मुक्त समाज का निर्माण तभी संभव है, जब युवा स्वयं जागरूक बनें और दूसरों को भी जागरूक करें।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में तंबाकू के प्रति जागरूकता उत्पन्न कर तंबाकू-मुक्त समाज की दिशा में सार्थक पहल करना रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. कल्पना कटियार, डॉ. शिव स्वरूप, एन.एस.एस. अधिकारी डॉ. सविता सक्सेना एवं एन.सी.सी. अधिकारी ले. रचना का विशेष योगदान रहा।
