बिल्सी की दो दिवसीय विधायक खेल स्पर्धा उझानी में हुई,खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

बदायूँ। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग,के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत विधायक खेल स्पर्धा विधान सभा बिल्सी की दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिवस में सब जूनियर,जूनियर एवं सीनियर वर्ग में बालक तथा बालिका श्रेणी में महात्मा गांधी नगर पालिका इंटर कॉलेज के खेल मैदान उझानी में आयोजित किया गया। जिसमें बैडमिंटन (एकल) में सब जूनियर वर्ग में पुलकित सिंह प्रथम , बैडमिंटन (युगल) में सौरभ ,अरुण कुमार लोधी प्रथम। बैडमिंटन जूनियर वर्ग में अजय शाक्य प्रथम सीनियर वर्ग में सूरज प्रथम युगल में आमिर, कृष्ण प्रथम। सीनियर महिला वर्ग बैडमिंटन एकल में जोया अंसारी प्रथम तथा बैडमिंटन युगल में जोया अंसारी एवं शीतल पाल प्रथम स्थान पर रहे।
फुटबॉल में सब जूनियर एवं जूनियर वर्ग (पुरुष) में उझानी की टीम प्रथम स्थान पर रही। प्रतियोगिता के समापन पर उप निरीक्षक अनुज यादव कोतवाली उझानी , श्री संजीव कुमार तोमर प्रधानाचार्य महात्मा गांधी इंटर कॉलेज उझानी द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन रंजीत सिंह क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विकासखंड अंबियापुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्री कांति प्रसाद एवं जिला पीटीआई श्री रामदास यादव , पीटीआई श्री सत्यवीर सिंह, देवेंद्र कुमार, सचिन राठौर , सी पी सिंह, मनोज यादव, सुरेंद्र सिंह यादव , इकबाल यादव , राजीव कुमार एवं अन्य पीटीआई उपस्थित रहे।

You may have missed