मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी के जन्मदिवस पर जेडीएस कार्यकर्ताओं ने काटा केक

बरेली। जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एवं भारत सरकार में मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी के जन्मदिवस के अवसर पर मंगलवार को बरेली में पार्टी कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने केक काटकर मंत्री के दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में जेडीएस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। उपस्थित वक्ताओं ने माननीय एच.डी. कुमारस्वामी के राजनीतिक जीवन, सामाजिक सरोकारों और देश के औद्योगिक विकास में उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि मंत्री के नेतृत्व में उद्योग जगत को नई दिशा मिल रही है और युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. उद्दीन एडवोकेट (प्रदेश अध्यक्ष, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ), महंत हिमांशु गिरी (प्रदेश महामंत्री), एडवोकेट शाहरुख खान (कार्यालय प्रभारी), शेख एहतेशाम उद्दीन (कार्यक्रम समन्वयक), हिकमत खान (युवा नेता) सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

You may have missed