एम्बुलेंस चालक व अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप, पीड़ित परिवार ने एसएसपी से की शिकायत

बरेली। थाना भमौरा क्षेत्र के ग्राम खुला ताहरपुर निवासी रजनीश उर्फ विजय कुमार वाल्मीकि ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर एम्बुलेंस चालक और निजी अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित के अनुसार 28 नवंबर को उनके भाई टीटू वाल्मीकि की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे राममूर्ति अस्पताल ले गए, जहां से हायर सेंटर रेफर किया गया। इसके बाद एम्बुलेंस चालक इरफान से 1000 रुपये में केयर अस्पताल ले जाने की बात तय हुई, लेकिन चालक मरीज को जबरन सनराइज अस्पताल ले गया। आरोप है कि सनराइज अस्पताल में बिना विशेषज्ञ डॉक्टर के आईसीयू में भर्ती कर गलत इलाज किया गया, जिससे टीटू की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने मारपीट की, धमकाया और कागजात छीन लिए। घटना के दौरान साथ में जो थे उनके साथ हाथापाई और जातिसूचक गाली-गलौज की गई।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि अस्पताल और एम्बुलेंस चालक के बीच कमीशन का खेल है तथा पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध रही। परिजनों ने साक्ष्य नष्ट होने की आशंका जताते हुए एम्बुलेंस चालक इरफान, अस्पताल मैनेजर सोहेल खान, सलीम व डॉक्टरों पर एससी/एसटी एक्ट और बीएनएस की धाराओं में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। शिकायत करने बालों में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला सचिव अरविन्द आनन्द वाल्मीकि, भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के नीरज वाल्मीकि, मिथुन वाल्मीकि, सोनू लाल,सुमित सिंह, सोनू वाल्मीकि, संजय वाल्मीकि, अमित वाल्मीकि आदि शामिल रहे l

You may have missed