खटीमा पुलिस ने तुषार शर्मा के हत्यारोपी हाशिम को पैर में गोली मार कर पकड़ा,भाजपा ने उचित बताया
खटीमा। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से तुषार शर्मा हत्याकांड के आरोपियों को तत्काल रफ्तार करने एवं मुख्य आरोपी को मुठभेड़ में घायल करके गिरफ्तार करने पर पुलिस प्रशासन की कार्यशाली की तारीफ की।
नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने कहा कि युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जिला टोलरेंस क्राइम नीति ठीक है। अपराधी जो भी हो जिस धर्म का भी हो सीधे सलाखों के पीछे जाना है। उत्तराखंड अपराध मुक्त को साकार करते हुए तत्काल कार्रवाई की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में अपराधियों को किसी भी कीमत पर शरण लेने नहीं दिया जाएगा एवं अपराध करने वाले सलाखों के पीछे रहेंगे, युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री गणेश ठुकराती ने कहा कि उत्तराखंड कौमी एकता का गुलदस्ता है यहां पर किसी भी प्रकार से सांप्रदायिक माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा ।
इस अवसर पर पूर्व नगर मंडल महामंत्री मनोज वाधवा जिला उपाध्यक्ष अमित पांडे चंपावत प्रभारी हिमांशु बिष्ट सभासद नीरज रस्तोगी भुवन जोशी हरीश चुफाल सिद्ध गुप्ता चंद्रशेखर गुप्ता इशू ठाकुर अर्पित कॉलोनी शुभम पटवा राहुल सक्सेना आदि उपस्थित थे नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने को विमल रावत एवं एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी से मुलाकात कर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग भी की सीओ विमल रावत एवं एसपी सिटी उत्तम सिंह जी ने आज स्पेशल दिया कि पुलिस प्रशासन अन्य बच्चे आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करेगा जो एक मिसाल रहेगी, इसके बाद भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार के घर पर पहुंचकर मुलाकात की एवं संयम बरतने की अपील की, भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया, नगर मंडल पूर्व महामंत्री मनोज वाधवा ने स्थानीय प्रशाशन से स्मैक तस्करों कैसे सिंडिकेट को खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही एवं उनका संरक्षण देने वाले को भी चिन्हित करने की मांग की
