वी किड्स स्कूल में कुमारतनय कार्तिकेय महोत्सव के तहत इंडोर गेम्स प्रतियोगिता हुई

बदायूँ। वी किड्स स्कूल में कुमारतनय कार्तिकेय महोत्सव के अंतर्गत इंडोर गेम्स प्रतियोगिता हुई। बच्चों ने उत्साह से भाग लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम भगवान कार्तिकेय के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया, जो कि कुमारतनय समाज के वरिष्ठ सदस्य एवं We Kidz School के संस्थापक दिनेश चन्द वैश्य, अशोक वैश्य के साथ सिद्धार्थ वैश्य द्वारा किया गया।
इसके पश्चात इंडोर गेम्स के प्रायोजक सिद्धार्थ वैश्य ने फीता काटकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया तथा बच्चों को शतरंज, लूडो, कैरम एवं बैडमिंटन जैसे खेलों में टीम के रूप में प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित किया। इस अवसर पर कुमारतनय महासभा के महामंत्री अमर वैश्य एवं कुमारतनय सभा के मंत्री संदीप ,कोषाध्यक्ष किशोर वैश्य , जितेन्द्र गुप्ता (जीतू)द्वारा सभी प्रतिभागियों को उपहार के साथ आशीर्वाद प्रदान किया गया। कार्यक्रम में कुमारतनय समाज के अनेक गणमान्य स्वजन उपस्थित रहे। साथ ही कुमारतनय सभा, महिला सभा, युवा महिला सभा, देवी आपदा समिति के अध्यक्ष, मंत्री एवं कोषाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ। इस आयोजन में कुमारतनय वैश्य युवा संगठन द्वारा खेल प्रतियोगिताओं का संचालन किया गया ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में कुमारतनय वैश्य युवा संगठन के
अध्यक्ष पल्लव वैश्य,
मंत्री प्रखर वैश्य,
कोषाध्यक्ष अर्पित वैश्य,
उपाध्यक्ष अर्चित वैश्य,
साथ ही निशांत, प्रखर, शांतनु, सागर, दिशांत, तुषार, विशाल , माधव, पुष्पक, श्रेय,सहित सभी युवा साथियों का विशेष योगदान रहा।

You may have missed