बरेली।जनपद के ब्लॉक मझिगवां के ग्राम इन्चौर-झूना नगर में बुद्धवार को तेरहवीं का भोज खाने के बाद 24 से अधिक लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई थी। सभी प्रभावित लोगों का उपचार ग्राम में किया गया और अब वे पूरी तरह स्वस्थ हैं। यह जानकारी सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुशील कुमार द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को प्रदान की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विश्राम सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों को जानकारी मिलने के बाद बृहस्पतिवार को मण्डलीय सर्वेलेंस अधिकारी की टीम और जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. प्रशांत रंजन की टीम ने संयुक्त रूप से प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और लोगों का हाल-चाल लिया। टीम ने ग्रामीणों से यह भी जानकारी ली कि भोज में क्या-क्या व्यंजन बने थे और उन्होंने क्या खाया था। शुरुआती रूप से यह पाया गया कि जिन लोगों ने उड़द दाल, राजमा, चावल और रायता नहीं खाया, वे बीमार नहीं पड़े। भोजन से संबंधित सटीक कारणों का पता लगाने के लिए एक विस्तृत प्रश्नावली तैयार की गई है। इसके लिए दो-दो सदस्यों की चार टीमें बनाई गई हैं, जो भोज में शामिल लगभग 200 परिवारों के घर-घर जाकर प्रश्नावली भरेंगी। इन आंकड़ों के आधार पर वास्तविक स्थिति और बीमारी के कारणों की पुष्टि की जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विश्राम सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति पर निरंतर निगरानी रखी हुई है और आवश्यकतानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। जनसामान्य से अनुरोध है कि वे अफवाहों से बचें और किसी भी असामान्य लक्षण के दिखाई देने पर तुरंत निकटतम स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। टीम में जिला एपिडेमोलाजिस्ट डॉ मीसम अब्बास, डॉ सुशील, सहायक मलेरिया अधिकारी सूरज प्रकाश, ऍमआई अनमोल पाठक, आशीष सक्सेना सम्मिलित थे। डॉ दिनेश यादव, सैनी मौर्या, चित्रा मौर्या, सीएचओ मीनू, उषा एएनएम आदि मौजूद रहे।