गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय में तीन दिवसीय रेंजर्स शिविर का समापन,विजेता टोली पुरस्कृत की

बदायूँ। गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय में तीन दिवसीय रेंजर्स शिविर का समापन समारोह प्राचार्या डॉ. सरला देवी चक्रवर्ती के नेतृत्व एवं निर्देशन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या डॉ.सरला देवी चक्रवर्ती द्वारा रेंजर्स ध्वज फहराकर एवं क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. सुधीर चौहान, चीफ कमिश्नर भारत स्काउट गाइड श्री महेश चंद्र सक्सेना, प्राचार्या जे. एस. कॉलेज डॉ. निशि अवस्थी, महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव श्री गौरव रस्तोगी एवं अध्यक्षा मोनिका रस्तोगी, रेंजर प्रशिक्षक मो. असरार द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर की गई। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी सुधीर चौहान ने रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर में छात्राओं के बहुत अच्छा प्रदर्शन करने पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। कॉलेज के सम्मानित सचिव गौरव रस्तोगी ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें ऐसे ही बढ़- चढ़ कर प्रतिभाग करते रहने के लिए प्रेरित किया। चीफ कमिश्नर भारत स्काउट गाइड महेश चंद्र सक्सेना ने रेंजर्स की सराहना करते हुए कहा कि रेजिंग हमें प्रकृति से जोड़ती है और कठिन परिस्थितियों में जीवन निर्वाह करने के गुण सिखाती है। डॉ. निशि अवस्थी ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया और इस तीन दिवसीय रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर में छात्राओं के बहुत अच्छा प्रदर्शन करने पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। अंतिम दिन रेंजर्स ने टोली बनाकर टेंट हाउस तैयार किया और रचनात्मक कौशल का प्रदर्शन किया। तीन दिन की ट्रेनिंग श्री मोहम्मद असरार के नेतृत्व में हुई। डॉ. सरला चक्रवर्ती ने कहा कि रोवर्स और रेंजर्स की गतिविधियों में सामुदायिक सेवा, आउटडोर रोमांच और कौशल विकास शामिल हैं,जिसका लक्ष्य सामाजिक जिम्मेदारी और नेतृत्व को बढ़ावा देना है।रेंजर्स इंचार्ज डॉ. शालू गुप्ता ने कहा कि रेंजर्स दूसरों की बिना स्वार्थ के सेवा करने और समाज में पॉजिटिव योगदान देने का कमिटमेंट दिखाता है। प्रथम गुलाब टोली द्वितीय शिव शक्ति टोली एवं तृतीय सेवा सेतु टोली रही, निर्णायक मंडल में डॉक्टर शुभी भसीन, डॉक्टर निशि अवस्थी रहे। डॉ. शिल्पी तोमर ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।रेंजर्स सह प्रभारी ने डॉ. शिल्पी शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉक्टर सोनी मौर्य, शुभी भसीन, इति अधिकारी, वंदना वर्मा सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

You may have missed