बालक-बालिका प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक की ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई, विजेता पुरस्कृत हुए
बदायूँ। ब्लाक स्तरीय खेलकूद एवं सास्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। म्याऊँ व्लाक के खण्ड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीनारायन के निर्देशानुसार सरकार की मंशा अनुरूप बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु बेसिक शिक्षा में अध्ययनरत बालक एवं बाचिका प्राथमिक एवं उ० प्रा० स्तर की मानक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन के लोठा के ग्राम वन मैदान में आयोजित किया गया जिसमें चंगा सी, म्याऊँ, गौतरा, गूरा, वितरी, हादाना लभारी तथा सनरपुर न्याय पंचायतों के चयनित प्रत्येक खेल के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्तकर्ताओं की प्रतियोगिता व्बाक स्तर पर बड़े ही रोमांचक एवं उत्साह पूर्ण माहौल में सम्पन्न हुयी।

इस कार्यक्रम में अप्र० प्रा० शि. संध के जिलामंत्री उदयवीर सिंह ने बच्चों को सम्बोधित करते हुये जीवन में खेल के महत्व को सर्वोपरि बताया। वहीं उ०प्र प्रा०शि० संघ प्याऊँ के अध्यक्ष राजेश कुमार ने बच्चों में सहयोग व भाईचारे की भावना को जीवन का आधार बनाने हुये खेल के माध्यम से सीखने को कहा। प्रतिभाग के परिणाम इस प्रकार रहे। प्राथमिक स्तर 50 मी दौड़ में सतेन्द्र और जमुना, 100 मी में अंशिका व सतेन्द्र 200 मी. दौड़ में अनमोल व किरन तथा 400 मी. में लमारी के सत्यम और अंशिका ने बाजी मारी। वहीं उ० प्रा० स्तर पर 100 भी में लभारी के कौशल व सलोनी, 200 मी में प्रशान्त और रूपा 400 मी दौड़ में शैलेश व नेहा तथा 600 मी दौड में भूपेन्द्र व दीक्षा ने अपने दम रूम का पश्चिम देते हुये प्रथम स्थान प्राप्त किया। तथा टीम प्रतियोगिताओं में कबड्डी खो. खो व बैडमिन्टन में लमारी हड़ौरा हजरतपुर तथा गौतरा ने बाजी मारी। कार्यक्रम में 350 बालक-बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में अनेको अभिभावकों। माताओं का स्वागत करते हुये उ० प्रा० प्रा०शि संध के कोषाध्यक्ष मो० अराफात खाँ ने समस्त आगन्तुको को धन्यवाद करते हुये भविष्य में भी ऐसे ही क्च्चों का उत्साह बढ़ाने की अपील की तथा शिक्षक और शिक्षिकाओं ने अपना पूर्ण योगदान करते हुये क्च्चों का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम में निर्वापक मण्डल की भूमिका में अशोक कुमार, सत्यवीर सिंह, अभम, मनमोहन, अवनीश शकेश दक्ष ने अपना योगदान दिया। कार्यक्रम में SRG जसवीर सिंह, प्रभात कुमार अभिषेक अनन्त, विजयभादव, रंजना देवी, मो० अरसद, नदीम, रेहान, संतोषकुमारी, पप्पू, अहवान, सुनील, पुष्पलता, सुलक्षणा देवी, जया दुवे, राजेश कुमार, सुनील प्रादव सहित अनेक शिक्षक शिक्षिकाओं ने योगदान दिया।














































































