कैंट थाना क्षेत्र में युवक की हत्या, नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर परिजन एडीजी से मिले
बरेली। ग्राम महमूदपुर, थाना फरीदपुर निवासी रामवीर के पुत्र राजेश राठौर की हत्या के मामले में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर परिजनों ने रोष जताते हुए मोदी राठौर युवा सेना के जिला अध्यक्ष धीरज साहू , राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन राठौर मोदी, प्रदेश अध्यक्ष कुमार पाल राठौर, प्रदेश महामंत्री तारा सम्राट साहू के नेतृत्व में परिवार वालों ने एडीजी को ज्ञापन देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। रामवीर के एक ही बेटा था जो परिवार का पालन पोषण करता था।

मृतक के पिता रामवीर का आरोप है कि थाना कैंट पुलिस मामले में टालमटोल कर रही है और अब तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं की हैं।
जानकारी के अनुसार, राजेश राठौर को 4 नवंबर 2025 को गांव के ही केशरी पुत्र मंगली, नरवीर पुत्र नन्हे, बब्लू पुत्र पप्पू और रविन्द्र पुत्र गंगाराम हल्द्वानी से चौबारी मेला लेकर गए थे। देर शाम तक वापस न लौटने पर परिजनों ने 7 नवंबर को थाना फरीदपुर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस दौरान जब रामवीर ने आरोपियों से बेटे के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने कोई जानकारी न देकर धमकी भरे अंदाज में कहा कि “हमने उसे मारकर नदी में फेंक दिया है।”
अगले दिन 8 नवंबर को मीडिया से पता चला अज्ञात शव मिलने की खबर देखकर रामवीर मौके पर पहुंचे, जहां शव की पहचान उनके बेटे राजेश राठौर के रूप में हुई। शव थाना कैंट क्षेत्र से बरामद हुआ। इसके बाद रामवीर ने थाना कैंट में चारों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया।
परिजन धीरज साहू ने बताया कि घटना को 30 दिन बीत चुके हैं, लेकिन थाना कैंट पुलिस ने अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी आरोपियों को संरक्षण दे रहे हैं, जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ तौर पर सिर में फ्रैक्चर और दाहिनी आंख में गंभीर चोट दर्ज है, जो हत्या की पुष्टि करता है।
परिजनों ने अधिकारियों से तत्काल गिरफ्तारी और मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
