नशा मुक्ति अभियान की शपथ के साथ हुआ शिविर का समापन

बरेली । एफ आर इस्लामिया इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का नशा मुक्ति अभियान की शपथ के साथ समापन हुआ। मुख्य अतिथि बरेली कॉलेज बोर्ड ऑफ़ कंट्रोल के उपाध्यक्ष कई अलीम उद्दीन ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ पाठ्य सहगामी क्रियाएं करना ज़रूरी है क्योंकि यह हमारे ज्ञान, कौशल और समझ को विकसित करती है। यह हमारी सोचने की क्षमता को बढ़ाती है और इससे हमें जीवन के महत्वपूर्ण सबक मिलते हैं। विशिष्ट अतिथि अमु ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के प्रेसीडेंट डॉ मेराज हुसैन ने छात्रों को नशे से बचने और समाज में नशे के विरुद्ध जागरूकता फैलाने की सलाह दी। कार्यक्रम अधिकारी फरहान अहमद के निर्देशन में छात्रों ने एक युद्ध नशे के विरुद्ध लगभग 5 किलोमीटर लंबी रैली निकाली।
प्रथम सत्र में योग प्रशिक्षिका गुंजन गुप्ता ने छात्रों को योगासन कराये तथा योग से शरीर को निरोग रखने के उपाय बताए। कार्यक्रम अधिकारी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में बेहतर कार्य करने वाले सभी वॉलिंटियर्स को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस मौके पर सभी वॉलिंटियर्स उपस्थित रहे।

You may have missed