एचपी इंटरनेशनल स्कूल में इंटर हाउस सोलो डांस प्रतियोगिता हुई,बच्चों की प्रस्तुति ने मन मोहा
बदायूं। एचपी इंटरनेशनल स्कूल में आज इंटर हाउस सोलो डांस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं ने अपनी नृत्य प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों ने पारंपरिक, फोक, फ्यूजन और वेस्टर्न सहित विभिन्न प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। प्रतियोगिता को प्रबंधक निदेशक शिवम पटेल, निदेशिका सेजल पटेल, प्रधानाचार्य संदीप पांडे और उप प्रधानाचार्य पंकज गुप्ता की देखरेख एवं मार्गदर्शन में किया गया। छात्रों के उत्साह को देखते हुए स्कूल ने घोषणा की कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी प्रतिभा से मंच पर चार चांद लगा दिए। पूरे स्कूल परिसर में उमंग, उत्साह और तालियों की गूंज सुनाई देती रही।
इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक निदेशक शिवम पटेल ने कहा कि “हमारे स्कूल का उद्देश्य सिर्फ शिक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि छात्रों की छिपी प्रतिभाओं को सामने लाना भी है। आज बच्चों ने जिस आत्मविश्वास और ऊर्जा के साथ नृत्य किया, वह हमारे लिए गर्व का विषय है।”

इस के साथ ही स्कूल की निदेशिका सेजल पटेल ने भी कहा कि “कला बच्चों के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इंटर हाउस डांस प्रतियोगिता छात्रों को मंच पर खुद को अभिव्यक्त करने का अवसर देती है। आज हर छात्र ने दिल जीत लिया।”
अंत में प्रधानाचार्य संदीप पांडे ने बताया कि “हम बच्चों को न केवल शिक्षा बल्कि सह-पाठयक्रम गतिविधियों में भी उत्कृष्टता के लिए प्रोत्साहित करते हैं। आज की प्रतियोगिता ने यह साबित किया कि हमारे विद्यार्थी हर क्षेत्र में प्रतिभाशाली हैं।”
कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ और अंत में विजयी छात्रों को जल्द ही सम्मानित करने की घोषणा की गई। स्कूल प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
