ड्यूटी में लापरवाही से हुई महिला की मौत , टीएसआई समेत आठ निलंबित

WhatsApp Image 2025-12-04 at 5.59.05 PM

बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली ने ट्रैफिक ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर कठोर कार्रवाई करते हुए टीएसआई सहित आठ पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी है।
घटना बुधवार 3 दिसंबर को दोपहर करीब 12 बजे डेलापीर तिराहा, स्टेडियम रोड पर हुई, जहाँ भारी वाहन प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर रहे ट्रक (संख्या UT25FT4639) ने स्कूटी सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी पर बैठी महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस गंभीर घटना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक यातायात की रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात कर्मियों की लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की है।
निलंबित कर्मचारियों में टीएसआई सतनाम सिंह, मुख्य आरक्षी 381 सोनू कुमार, महिला मुख्य आरक्षी अंजू रानी, आरक्षी सौरभ शामिल हैं। वहीं होमगार्ड प्रभूदयाल, होमगार्ड रामरतन, पीआरडी मान सिंह और पीआरडी धर्मपाल के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए जिला कमांडेंट होमगार्ड तथा जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी को पत्राचार किया गया है।
एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि पुलिस बल में अनुशासन और पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता है, और ड्यूटी में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।