पुलिस ने 275 गुमशुदा मोबाइल फोन स्वामियों को सौंपे , कीमत 46 लाख,

बरेली। गुम और चोरी हुए मोबाइल फोनों की बरामदगी के लिए बरेली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान ने एक और प्रभावशाली सफलता हासिल की है।

एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने बताया कि पुलिस की सर्विलांस सेल और विभिन्न थानों में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटरों की संयुक्त टीम ने माह नवम्बर में 275 मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 46 लाख रुपये है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देशन में चल रहे इस अभियान का उद्देश्य खोए हुए मोबाइल उनके असली मालिकों तक पहुँचाकर पुलिस पर जनता का विश्वास और मजबूत करना है। सीईआईआर पोर्टल और तकनीकी विश्लेषण की मदद से की गई इस कार्रवाई में पुलिस को उल्लेखनीय सफलता मिली है।
रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित रविन्द्रालय में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक यातायात ने इन बरामद मोबाइल फोनों को उनके वास्तविक स्वामियों को सौंपा। मोबाइल पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी और संतोष साफ दिखा। उन्होंने इस पहल के लिए बरेली पुलिस का आभार व्यक्त किया।
पुलिसकर्मी सम्मानित
अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया जाएगा जिसमें कांस्टेबल अनुराग फरीदपुर 600 रुपए , कांस्टेबल प्रीतम नवाबगंज 500 रुपए , कांस्टेबल अराफात भूता 400 रुपए और कंप्यूटर ऑपरेटर मुकेश इज्जतनगर को 400 रुपए यह सम्मान पुलिसकर्मियों को आगे भी बेहतर कार्य के लिए प्रेरित करेगा।
पुलिस के अनुसार वर्ष 2025 में अब तक कुल 2651 मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 5.11 करोड़ रुपये आंकी गई है।
थानावार बरामदगी
इस बार की रिकवरी में सर्वाधिक मोबाइल सर्विलांस सेल (22), सुभाषनगर (20), बारादरी (20), प्रेमनगर (18), इज्जतनगर (18) और भमोरा (15) से मिले हैं। अन्य थानों से भी उल्लेखनीय बरामदगी हुई। कुल 275 मोबाइल फोन बरामद कर नागरिकों को सौंपे गए।
बरेली पुलिस ने आश्वासन दिया है कि नागरिकों को खोया मोबाइल वापस दिलाने की यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी, जिससे जनता का भरोसा और मजबूत होगा। इस महीनेव करीब 46 लाख रुपये के बरामद , वर्ष 2025 में अब तक 2651 मोबाइल की रिकवरी हुई है।

You may have missed