सालारपुर मे विश्व दिव्यांग दिवस ‘‘ पर भाजपा विधायक ने दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरण की

सालारपुर । बुधवार को विकास खण्ड सालारपुर परिसर में विकास खण्ड सालारपुर के 17, विकास खण्ड के 05 एवं विकास खण्ड कादरचौक के 21 40 दिव्यांगों को ट्राईसाईकिल का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, शारदेन्दु पाठक, जिला उपाध्यक्ष, भाजपा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्य को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि हमारी सरकार और प्रशासन की यह प्राथमिकता रही है। कि समाज के हर व्यक्ति तक विकास की रोशनी समान रूप से पहुँचे।

इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए आज हम दिव्यांगजन भाइयों-बहनों को ट्राइसाइकिल वितरण कर रहे हैं। यह ट्राइसाइकिल केवल एक साधन नहीं है। यह सशक्तिकरण का प्रतीक है। यह आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम है। और यह बताती है कि कोई भी चुनौती इतनी बड़ी नहीं कि हम उसे मिलकर पार न कर सकें।

दिव्यांगजन हमारे समाज की शक्ति हैं। आपने कठिन परिस्थितियों में भी आगे बढ़कर जो इच्छाशक्ति, धैर्य और संकल्प दिखाया है। वह हम सबके लिए प्रेरणा है। हमारा दायित्व है कि हम आपकी क्षमताओं को और अधिक मजबूत बनाएं और आपके सामने आने वाली बाधाओं को कम करें। मैं प्रशासन और सभी सहयोगी संस्थाओं का धन्यवाद करता हूँ। जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास किए। साथ ही। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि भविष्य में भी हमारी सरकार और मैं स्वयं, आपकी सुविधाओं, शिक्षा, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे। आशा है कि यह ट्राइसाइकिल आपके दैनिक जीवन में नई ऊर्जा और नए अवसर लेकर आएगी। कार्यक्रम में श्री नितिन कुमार, खण्ड विकास अधिकारी, सालारपुर, प्रणव पाठक, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, बदायूँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिव कुमार द्वारा किया गया।

You may have missed