प्राथमिक विद्यालय निधानपुरा में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता हुई, सुरजीत, अभिबाबू, रणवीर ने बाजी मारी

बदायूं। प्राथमिक विद्यालय निधानपुरा में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सुरजीत, अभिबाबू, रणवीर सर्वश्रेष्ठ रहे। समारोह के मुख्य अतिथि स्काउट संस्था के पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि श्रेष्ठ संस्कारों से जीवन महकता है। मन पवित्र और भावनाएं शुद्ध होती हैं। प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चे देश के श्रेष्ठ नागरिक बनते हैं।
प्रधानाध्यापक परमवीर सिंह दीवला ने कहा कि बच्चों में अद्भुत क्षमताएं होती हैं। ऊंची उड़ान के लिए अभिभावक बच्चों को सुनहरा अवसर दें। उन्होंने बताया कि बताया कि बच्चों में पढ़ाई की प्रति उत्सुकता और रुचि बनी रहे इसके लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं, खेलकूद के माध्यम बच्चों की प्रतिभाओं को निखारा जा रहा है। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कक्षा पांच के सुरजीत प्रथम, सूरज द्वितीय रहे। कक्षा चार के अभिबाबू प्रथम, सोनम द्वितीय, कक्षा तीन के रणवीर प्रथम, अंश द्वितीय स्थान पर रहे। विजेता बच्चों को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर शिक्षक संदीप कुमार, शालू, आकांक्षा, रचना, अंश, कीर्ति,अमन, देवकी, रोशनी, क्षमा वर्मा आदि मौजूद रहीं।

You may have missed