गन्ना मिल से सुभाष नगर तक चला अतिक्रमण व स्वच्छता अभियान, ₹69,500 का जुर्माना
बरेली। नगर निगम द्वारा मंगलवार को गन्ना मिल से सुभाष नगर तक अतिक्रमण हटाओ एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण, अव्यवस्था और गंदगी पर सख्त कार्रवाई करते हुए कुल ₹69,500 का जुर्माना वसूला गया। इसमें गंदगी फैलाने पर ₹27,500 और अतिक्रमण करने पर ₹42,000 का चालान किया गया।
अभियान में प्रवर्तन दल प्रभारी, प्रवर्तन दल कमांडो, राजस्व निरीक्षक जयप्रकाश, सफाई निरीक्षक नीरज कुमार और उनकी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। टीम ने क्षेत्र में पैदल गश्त कर अवैध कब्जे हटवाए, दुकानदारों को फुटपाथ खाली करने की चेतावनी दी और सफाई मानकों का उल्लंघन करने वालों पर तुरंत चालान किया।
अधिकारियों ने बताया कि सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण के कारण यातायात प्रभावित होता है और स्थानीय लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। इसलिए शहर में नियमित रूप से ऐसे अभियान चलाए जाएंगे। टीम ने क्षेत्रवासियों से स्वच्छता बनाए रखने और सरकारी जमीन पर अतिक्रमण न करने की अपील की।
नगर निगम ने यह भी स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर आगे भी इसी प्रकार कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
