बदायूँ के व्यापारी का पुत्र अमन सिंह भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बना, घर-परिवार में जश्न

hhhgh
previous arrow
next arrow

बदायूं। बदायूं ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि यहां की मिट्टी में जन्मे बच्चे देश के आसमान को भी मापने का दम रखते हैं। जिले के होनहार छात्र अमन सिंह ने NDA की 149वीं पासिंग आउट परेड में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनने का सम्मान हासिल किया है। अमन का चयन वर्ष 2022 में NDA के लिए हुआ था। तीन वर्षों की कठिन सैन्य ट्रेनिंग, कड़े अनुशासन और अथक मेहनत के बाद अमन ने वह मुकाम हासिल किया है, जिसका सपना हर युवा देखता है।परिवार में जश्न का माहौल एवं हर सदस्य का सीना गर्व से चौड़ा हुआ। अमन के पिता आशीष कुमार सिंह,बदायूं के प्रतिष्ठित CCTV कैमरा व्यापारी हैं। माता रेखा सिंह गृहणी हैं, जिन्होंने अमन को बचपन से ही अध्ययन, अनुशासन और संस्कारों के मार्ग पर चलाया। लेकिन इस उपलब्धि में सिर्फ माता-पिता ही गर्व महसूस नहीं कर रहे-अमन के पूरा परिवार आज खुशी से भरा है:।* बाबा गिरीश सिंह जिन्होंने हमेशा अमन को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।।दादी मुन्नी देवी जिनकी दुआओं ने हर मोड़ पर अमन का साथ दिया।।बड़ी बहन निशा जो हमेशा अमन की पढ़ाई और तैयारी के दौरान उसकी सबसे बड़ी सहयोगी रही। * छोटा भाई आकाश जो आज अपने बड़े भाई को यूनिफॉर्म में देखकर उत्साह और गर्व से भर गया है परिवार ने कहा-अमन ने आज सिर्फ हमारा नहीं, पूरे बदायूं का नाम ऊँचा कर दिया।परेड में अमन का दमखम-हर कदम पर झलका आत्मविश्वास और अनुशासन पुणे स्थित NDA परेड ग्राउंड में आयोजित पासिंग आउट परेड में अमन सिंह ने बेहतरीन मार्च पास्ट, सैन्य शपथ और अनुशासित कदमताल से हर दर्शक का ध्यान अपनी ओर खींचा। उनकी चाल में वायु सेना का गर्व, चेहरे पर चमकता आत्मविश्वास और दिल में भारत की सेवा का जुनून साफ दिखाई दे रहा था। इस दौरान कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के समक्ष परेड का हिस्सा बना बदायूं की शान अमन सिंह। बदायूं में खुशी की लहर-युवा के लिए प्रेरणादायक उदाहरण- अमन की यह उपलब्धि शहर में प्रेरणा का नया दीप जला रही है। ब्लूमिंग डेल स्कूल के छात्र रहे अमन ने साबित कर दिया कि साधारण पृष्ठभूमि का कोई भी छात्र इच्छाशक्ति, मेहनत और लक्ष्य पर फोकस के दम पर NDA जैसी मुश्किल परीक्षा पास कर सकता है।

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow
Home
Live TV
VIDEO NEWS
error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights