रोटरी पब्लिक स्कूल, सरतापर में साइंस एग्ज़िबिशन व मेले का सफल आयोजन

बरेली। रोटरी पब्लिक स्कूल, सरतापर में साइंस एग्ज़िबिशन और मेले का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एलआईसी बरेली डिवीजन के मैनेजर सेल्स कौशल जोशी द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि सहित उपस्थित सभी रोटेरियन सदस्यों ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत साइंस मॉडल्स का अवलोकन किया और उनकी प्रतिभा, कल्पनाशीलता एवं कार्यशैली की भरपूर सराहना की। बच्चों के चेहरे पर गर्व और आत्मविश्वास देखते ही बन रहा था।
इस अवसर पर मैनेजर नीरज अग्रवाल, कम्युनिटी सर्विस डायरेक्टर राजीव बूबना, मेला डायरेक्टर राजीव अग्रवाल, शरद सक्सेना, विभोर अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।
बच्चों द्वारा अपने हाथों से, शिक्षकों के मार्गदर्शन में आसपास उपलब्ध साधारण सामग्री का उपयोग करते हुए विभिन्न वैज्ञानिक मॉडल तैयार किए गए। उनकी मेहनत, समझ और रचनात्मकता स्पष्ट रूप से दिखाई दी। बच्चों ने पूरे आत्मविश्वास के साथ मुख्य अतिथि एवं रोटेरियन सदस्यों के सामने अपने प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए।
स्कूल परिसर में लगे बच्चों के फूड स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र रहे। साफ-सुथरी वेशभूषा, शेफ कैप और व्यवस्थित प्रस्तुति को देखकर सभी अतिथियों ने उनकी तैयारी की सराहना की।कहानी प्रतियोगिता के दौरान कक्षा 2 और 3 की छात्राओं ने मुख्य अतिथि एवं रोटेरियन सदस्यों के समक्ष सुंदर कहानियाँ प्रस्तुत कीं। ग्रामीण परिवेश से आने वाली छात्राओं का आत्मविश्वास और स्पष्ट अभिव्यक्ति सभी के लिए प्रेरणादायक रही।
मुख्य अतिथि ने ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में रोटरी क्लब द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की। साथ ही स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों के समर्पण की खुले दिल से तारीफ करते हुए एलआईसी की ओर से भविष्य में सहयोग का आश्वासन भी दिया।रोटरी पब्लिक स्कूल, रोटरी क्लब ऑफ़ बरेली साउथ का प्रमुख प्रोजेक्ट है, जहाँ ग्रामीण क्षेत्र के गरीब एवं मज़दूर परिवारों के बच्चों को बहुत कम शुल्क में अंग्रेजी माध्यम से CBSE बोर्ड की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाती है।

You may have missed