आरटीएम. सोसाइटी फ़ॉर सोशल डेवलपमेंट की टीम ने सैदपुर नगर पंचायत में संगठन का विस्तार किया
बदायूँ। आर.टी.एम. सोसाइटी फ़ॉर सोशल डेवलपमेंट की टीम ने आज सैदपुर नगर पंचायत में अपने संगठन का विस्तार किया। सैदपुर के नागरिकों ने आर.टी.एम टीम का गर्मजोशी और सम्मान के साथ स्वागत किया, जिससे कार्यक्रम का माहौल बेहद प्रेरणादायक रहा। कार्यक्रम में सैदपुर नगर पंचायत के चेयरमैन इशरत अली खान, तथा आज़म हुसैन, डॉ. इमरान, मुजीब खान, सदफ अली, रिज़वान खान, रज़ा हुसैन, मुनीर उद्दीन, रिज़वान नूरी और खालिद खान मौजूद रहे। सभी प्रतिष्ठित लोगों ने आर.टी.एम सोसाइटी के साथ मिलकर समाज के हित में कार्य करने की शपथ ली। उन्होंने वादा किया कि वह आर.टी.एम परिवार के साथ मिलकर हर जरूरतमंद की सहायता करेंगे और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सक्रिय रूप से काम करेंगे। इस अवसर पर समाजसेवी आज़म हुसैन को सैदपुर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर का पद प्रदान किया गया। वह लंबे समय से समाज सेवा में सक्रिय हैं और हमेशा जनहित के कार्यों में आगे रहते हैं। आर.टी.एम सोसाइटी की टीम ने सैदपुर पहुँचकर सभी को अपने परिवार का हिस्सा बनाया और उनका सम्मानपूर्वक स्वागत किया। कार्यक्रम में आर.टी.एम सोसाइटी की डायरेक्टर रिदा खान, मुशीर अली, रफ़त खान, नीशू खान और जमशेद खान मौजूद रहे। यह भी स्पष्ट किया गया कि आर.टी.एम सोसाइटी एक पूरी तरह से गैर-राजनीतिक संगठन है। सोसाइटी का उद्देश्य केवल समाज सेवा, जागरूकता फैलाने और जरूरतमंद लोगों की सहायता करने पर केंद्रित है। आर.टी.एम का किसी भी प्रकार की राजनीति से कोई संबंध नहीं है।
आर.टी.एम सोसाइटी का लक्ष्य है कि समाज के प्रत्येक वर्ग तक मदद, जागरूकता और विकास संबंधी कार्य पहुँचाए जाएँ। सैदपुर में हुआ यह आयोजन इस मिशन को और मजबूत बनाता है।
