डीपीएस स्कूल का ओवरनाइट एडवेंचर कैंप रहा यादगार, बच्चों को हुआ पसंदीदा अनुभव
बदायूँ। दिल्ली पब्लिक स्कूल में 29 और 30 नवम्बर को कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय का पहला ओवरनाइट एडवेंचर कैंप अत्यंत उत्साह और सुरक्षा के साथ आयोजित किया गया। यह ऐतिहासिक आयोजन दिल्ली–एनसीआर की पेशेवर एडवेंचर संस्था Victory Adventures की अनुभवी टीम द्वारा संचालित किया गया। विद्यार्थियों ने दो दिनों तक रोमांचक गतिविधियों, टीम–बिल्डिंग सेशंस, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और रात्रि उत्सवों के माध्यम से अनूठा अनुभव प्राप्त किया।

कैंप की शुरुआत सुबह एडवेंचर मॉड्यूल से हुई, जिसमें छात्रों ने—
- जिप लाइन,कमांडो नेट,बर्मा ब्रिज, रिवर क्रॉसिंग मॉडल, टायर ऑब्स्टेकल,बैलेंस वॉक,जंगल ट्रेल
- स्पोर्ट्स–आधारित टीम गेम्स
- स्ट्रैटेजिक समस्या–समाधान गतिविधियाँ जैसी अनेक चुनौतियों में सक्रियता से भाग लिया।
इन सभी गतिविधियों ने विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता, साहस और टीमवर्क को मजबूत किया। प्रत्येक मॉड्यूल विशेषज्ञ प्रशिक्षकों व शिक्षकों की देखरेख में सम्पन्न हुआ। - संध्या समय विद्यालय परिसर में एक भव्य गाला ईवनिंग का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत लोकप्रिय Rhythm Band के लाइव संगीत से हुई। छात्रों ने अपनी पसंद के गीतों पर झूमते हुए शाम को यादगार बना दिया। इसके बाद विशेष रूप से आयोजित DJ Night में विद्यार्थियों ने सुरक्षित एवं मार्गदर्शित माहौल में पूरी ऊर्जा के साथ डांस किया।

गाला ईवनिंग के बाद विद्यार्थियों ने बोनफायर और स्टोरीटेलिंग सेशन का आनंद लिया, जिसने रात को गर्मजोशी और भावनात्मक रंग प्रदान किया। आधी रात को डीपीएस बदायूँ के पहले ओवरनाइट कैंप की सफलता का जश्न मनाने के लिए केक कटिंग समारोह आयोजित किया गया, जिसने कैंप को एक विशेष स्मृति में बदल दिया। ठंड को देखते हुए छात्रों को देर रात गरम कुल्हड़ दूध भी परोसा गया।
कैंप के दौरान विद्यार्थियों को—
- लंच,शाम का स्नैक्स,डिनर
- 30 नवम्बर की सुबह का पौष्टिक नाश्ता प्रदान किया गया। भोजन पूरी स्वच्छता और गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था के साथ तैयार किया गया था।
विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए शिक्षकों, कार्यालय कर्मचारियों, प्रबंधन टीम और बदायूँ पुलिस ने पूरी रात मुस्तैदी से ड्यूटी निभाई। हर क्षेत्र में सुरक्षा गश्त, उपस्थिति निगरानी और समय–समय पर निरीक्षण सुनिश्चित किया गया। इससे छात्र स्वयं को सुरक्षित महसूस करते रहे और गतिविधियों में निश्चिंत होकर भाग लेते रहे।
विद्यालय की प्रबंधक ज्योति भारती ने कहा:
“यह ओवरनाइट कैंप बच्चों के लिए सीखने का एक अनूठा अवसर बना। हमने देखा कि विद्यार्थियों ने टीमवर्क, नेतृत्व और आत्मविश्वास के असाधारण उदाहरण प्रस्तुत किए। डीपीएस बदायूँ निरंतर ऐसे आयोजन करवाता रहेगा, जो बच्चों को पढ़ाई के साथ जीवन–कौशल भी सिखाएँ।” वित्त निदेशक आशीष सक्सेना ,प्रधानाचार्या शुभ्रा पांडे, उपप्रधानाचार्य राजीव सामंतो, प्रशासनिक अधिकारी पुनीत सक्सेना एवं पीआरओ सुमित शर्मा ने कैंप की सफलता पर सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और स्टाफ का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह कैंप बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक मजबूत कदम है।














































































