19 वीं राष्ट्रीय जंबूरी में बदायूँ के स्काउट गाइड का रहा शानदार प्रदर्शन, जीते पुरस्कार
बदायूं। वृंदावन कॉलोनी के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड स्थित 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में जिले के स्काउट गाइड का शानदार प्रदर्शन रहा। विभिन्न प्रतियोगिताओं और एडवेंचर में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया।
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 19 वीं राष्ट्रीय जंबूरी का उद्घाटन किया और भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने समापन किया था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ, मिजोरम के मुख्यमंत्री लाल दुहोमा, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भारत स्काउट और गाइड के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.अनिल जैन, राष्ट्रीय मुख्यायुक्त डा.केके खंडेलवाल, प्रादेशिक अध्यक्ष डा.महेंद्र सिंह, प्रादेशिक मुख्यायुक्त डा.प्रभात कुमार ने जंबूरी में एडवेंचर और विभिन्न प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ स्थान पाने वाले और उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्काउट गाइड प्रशंसा की। स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश चंद्र सक्सेना ने कहा कि स्काउटिंग जीवन की आधार शिला है। देश के युवाओं को श्रेष्ठ नागरिक तैयार कर रही है। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले स्काउट गाइड को शुभकामनाएं दीं।
पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि जिले के एडवेंचर में राइफल शूटिंग, रिंग थ्रू, प्लैंक ब्रिज, बास्केटबॉल, स्विमिंग बोर्ड स्विमिंग बोर्ड, कमांडो ब्रिज में शानदार प्रदर्शन कर ए ग्रेड प्राप्त किया।
डीटीसी सत्यपाल गुप्ता के नेतृत्व में मदन लाल इंटर कालेज बिसौली के स्काउट आकाश, विनीत, अंशुल, नीरज, शिवम ने प्रदर्शनी में श्रीराम मंदिर, इलैक्ट्रोनिक बड़ा झूला, ब्रेक डांस, ज्वालामुखी, वाटर फाउंडेशन, दिव्यांगों के लिए सेंसर प्रदर्शन के लिए ए ग्रेड मिला।
संविलियन विद्यालय हर्रायपुर के स्काउट ने फूड प्लाजा में जिले को ए ग्रेड दिलाया।
कुंवर रुकुम सिंह वैदिक इंटर कॉलेज के स्काउट ने गो ग्रीन प्रतियोगिता में शामिल अंकित, उमंग पटेल, नैतिक, ऋषभ पटेल, रौनक, प्रशांत ने संयुक्त रूप से 5000 रुपये का नकद पुरस्कार जीता।
प्रमोद इण्टर कालेज सहसवान के स्काउट ललतेश, युग बाबू, लक्ष्य सक्सेना। राधे लाल इंटर कॉलेज कछला के स्काउट हर्ष,गोपाल, सुमित, आयुष, आदित्य और स्काउट बुक के सवालों के जवाब में विशाल, अरमान, सुमित, वंश बशिष्ठ को सर्टिफिकेट मिला।
पन्ना लाल नगर पालिका इंटर कालेज सहसवान के स्काउट जुनैद ने क्लीनिंग कॉम्पिटिशन प्रथम और फिटनेस चैलेंज में विपिन सिंह ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। एनए इंटर कालेज बिल्सी के स्काउट फूड प्लाजा में हिमांशु, शिवम, रितेश, सौरभ, विपिन, अमित, खुशीराम सर्वश्रेष्ठ स्थान पाया। श्री कृष्ण इंटर कालेज के स्काउट रोहित गुप्ता, फरदीन, सचिन पाल और क्रिश्चियन हायर सेकंडरी स्कूल के स्काउट रुचित बाबू, सागर ने क्यूज प्रतियोगिता में बैच प्रदान किया गया। श्रीराम चंद्र शास्त्री मैमोरियल इंटर कालेज ककोड़ा के स्काउट जीवन गोला, लवकुश एडवेंचर में शानदार प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश के मुख्य द्वार को ए ग्रेड मिला। सांस्कृतिक कार्यक्रम में संविलियन विद्यालय हर्रायपुर को प्रथम स्थान मिला। संतोष कुमारी श्रवण कुमार अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज उझानी की गाइड दीप्ति शर्मा और भदवार गर्ल्स इंटर कालेज उझानी गाइड को पीजेंट शो में विशेष सम्मान मिला। जिले के स्काउट गाइड द्वारा श्री लंका, नेपाल, मालदीप, साउदी अरब के स्काउट गाइड को उपहार प्रदान किया गया।
नेशनल सिक्योरिटी इंचार्ज मुहम्मद असरार और सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर नेहा कटियार ने बच्चों के श्रेष्ठ प्रदर्शन की प्रशंसा की।
इस मौके पर यूनिट लीडर कुंवरसेन, कैलाश चंद्र, चंद्र मोहन, आशुतोष शर्मा, श्रेष्ठ जीत उमेश चंद्र, आशुतोष आदि मौजूद रहे।
