नगर आयुक्त के आदेश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान तेज, कई को दी गई चेतावनी

बरेली। नगर आयुक्त के निर्देश पर शनिवार को शहर में व्यापक स्तर पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। नगर निगम की टीम ने चौकी चौराहे से लेकर सर्किट हाउस होते हुए गांधी उद्यान तक और चोपला चौराह से पटेल चौक तक अतिक्रमण अभियान चलाया , कार्रवाई कर सड़क किनारे किए गए अवैध कब्जों को हटवाया।

अभियान के दौरान गांधी उद्यान रोड पर बैठे ड्राई फ्रूट और कंबल विक्रेताओं को कड़ी चेतावनी दी गई कि वे अपना सामान तुरंत हटाएं, अन्यथा अगली कार्रवाई में उनकी सामग्री जब्त कर ली जाएगी। टीम ने नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चालान भी किए और चालान में 40 हजार वसूली भी की।
नगर निगम अधिकारी कर्नल सी बी जोशी और जयप्रकाश
ने बताया कि शहर के कई क्षेत्रों में बार-बार कार्रवाई के बावजूद दोबारा अतिक्रमण कर लिया जाता है, जिससे सड़कों पर जाम की स्थिति बनती रहती है। इसी वजह से लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
सुभाष नगर, विभिन्न गली-मोहल्लों और बदायूं रोड पर नाले के ऊपर बड़े पैमाने पर किए गए अतिक्रमण की शिकायत निगम तक पहुंच चुकी है।

नगर निगम अधिकारी कर्नल सी बी जोशी और जयप्रकाश ने बताया कि नगर आयुक्त के आदेश पर जल्द ही इन क्षेत्रों में भी अभियान चलाया जाएगा ।

You may have missed