अतिक्रमण हटाने के नोटिस को लेकर व्यापारियों मे आक्रोश, भाजपा नेता से लगाई गुहार
बरेली ।कस्बा फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत ने कस्बे मे अतिक्रमण करने वाले छोटे व्यापारियों, बड़े व्यापारियों एवं फड़ व्यापारियों को नोटिस भेज कर जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिए है।जानकारी के अनुसार कस्बे में अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर पिछले कई दिनों से नगर पंचायत द्वारा नोटिस भेजे जा रहे है। इस बात से सैकड़ो व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है। आज शुक्रवार को कस्बे के छोटे बड़े व्यापारी एकजुट होकर लोधी नगर स्टेशन रोड पर विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान के आवास पर पहुंचे। और इन्साफ की गुहार लगाई। फड़ व्यापारियों विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान से कहा कि हम सब छोटे फड़ व्यापारी लोग अपनी छोटी सी दुकान लगाकर अपने बीवी बच्चों का का पालन पोषण करतें हैं। यदि हम सब फड़ व्यापारियों को नगर पंचायत हटा देगी। तो हम सब व्यापारी कहां जायेंगें। हमारा पुरा परिवार भुखमरी की कगार पर आ जायेगा। विधायक प्रतिनिधि ने व्यापारियों की रोजी-रोटी एवं उनकी समस्याओं को देखते हुए तुरंत फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी पुष्पेंद्र राठौर को फोन कर बुलाया उनके साथ बैठकर बातचीत कर व्यापारियों की समस्याओं को बताया एवं अतिक्रमण हटाने को लेकर कोई बीच कोई रास्ता निकालने की बात कही। व्यापारियों ने अधिशासी अधिकारी पुष्पेंद्र राठौर बताया कस्बे के किसी एक नेता के अहम के चक्कर से छोटे फड़ व्यापारी अपनी रोजी-रोटी पर आंच आने नहीं देंगे। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी पुष्पेंद्र राठौर ने बताया कि शासन के निर्देश पर कस्बे में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। कस्बे में जिन व्यापारियों ने नगर पंचायत की जगह पर कब्जा कर रखा है उनको नोटिस भेजे जा रहे हैं। छोटे फड़ व्यापारियों की रोजी रोटी की समस्या को देखते हुए अपने उच्च अधिकारियों से बातचीत कर बीच का रास्ता निकालने की कोशिश करेंगे। इस मौके पर मेला अध्यक्ष ओमेंद्र सिंह चौहान, कैलाश शर्मा, सचिन चौहान, गौरव मिश्रा, सभासद प्रदीप गुप्ता, सभासद धर्मेंद्र सिंह उर्फ मोनू ठाकुर फड़ व्यापारी सूरज राठौर, व्यापारी, रमेश गुप्ता, प्रेमी शर्मा, राम गोपाल सक्सेना, सतीश गुप्ता, प्रेमपाल, रजत वर्मा, कोविद कुमार, विनोद कुमार माहेश्वरी, टोसी सिँह, छोटेलाल महेश्वरी, शेष कुमार श्रीवास्तव, अंकित गुप्ता, पप्पू आदि व्यापारीयों के साथ कस्बे के प्रमुख समाजसेवी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
