15 दिसम्बर तक पी.एम.कुसुम योजना में ऑनलाइन आवेदन करें किसान
बदायूँ । उप कृषि निदेशक, मनोज कुमार ने अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पी.एम.कुसुम) योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष-2025-26 के तहत सोलर पम्प पर अनुदान हेतु बुकिंग के लिए विभागीय पोर्टल 26 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2025 तक खुला रहेगा। जनपद के लिए विभिन्न क्षमताओं के कुल 614 सोलर पम्प आवंटित किए गए है। किसान विभागीय वेबसाइट https://agriculture.up.gov.in पर जाकर अनुदान पर सोलर पम्प प्राप्त करने हेतु बुकिंग व ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि 02 एच.पी. 03 एच.पी, 05 एच.पी. 7.5 एच.पी एवं 10 एच.पी क्षमताओं के सरफेस / सबमर्सिबल पम्पों पर केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा अनुदान दिया जा रहा है। बुकिंग के समय 5000 रुपए टोकन मनी के रूप में ऑनलाइन जमा करने होगें। लक्ष्य से अधिक आवेदन मिलने पर चयन ई-लाटरी के माध्यम से होगा। बुकिंग कन्फर्म होने के बाद निर्धारित अवधि में शेष कृषक अशं जमा न करने पर आवेदन स्वतः निरस्त माना जाएगा और टोकन मनी जब्त हो जाएगी। सत्यापन के दौरान निर्धारित बोरिंग न मिलने पर भी आवेदन निरस्त होगा। डीजल पम्प चलाने वाले किसान इन्हें सोलर पम्प में परिवर्तित कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय उप कृषि निदेशक, बदायूँ में सम्पर्क किया जा सकता है।
