कुटुम्ब प्रबोधन एवं पर्यावरण के संरक्षण से ही होगा समाज का उद्धार: सुश्री रेखा चूड़ासमा
बरेली । विद्या भारती द्वारा आयोजित कांति कपूर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन मुख्य अतिथि प्रोफेसर अजिता सिंह तिवारी बरेली कॉलेज बरेली, मुख्य वक्ता सुश्री रेखा चूड़ासमा अखिल भारतीय संयोजका सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम अध्यक्षा डॉ नीलम गुप्ता प्रोफेसर बरेली कॉलेज बरेली ने कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।विद्यालय की प्रबन्धिका श्रीमती सरोज अग्रवाल एवं प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना जी ने सभी अभिभाविकाओं एवं अतिथियों का स्वागत किया।
सुश्री रेखा चूड़ासमा ने अपने उद्बोधन में कहा परिवार वह नींव है जो हमें कुटुंब जोड़ने के लिए बहुत आवश्यक है,एक सशक्त परिवार संस्कृति का बोध करके ही संपूर्ण समाज की दिशा परिवर्तित कर सकता है।समाज व देश की उन्नति व विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए माता बहिनों को बढ़चढ़ कर अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया । मुख्य अतिथि डॉक्टर अजिता सिंह तिवारी ने पर्यावरण संरक्षण पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमारे जितने भी त्यौहार हैं वह हमें संदेश देते हैं कि हम जन्म से लेकर मृत्यु तक प्रकृति और पर्यावरण की गोद में ही पलते हुए ही आगे बढ़ते हैं, इसलिए हमें प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण करने की बहुत बड़ी आवश्यकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षा डॉ नीलम गुप्ता ने देश के विकास में महिलाओं की सक्रिय भूमिका पर बोलते हुए कहा महिलाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास होने से ही परिवार समाज और देश सशक्त होता है, आत्मरक्षा और मानसिक सशक्तिकरण पर जोर देने से हम कई क्षेत्रों में आगे बढ़ सकते हैं, इसी के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्यमिता में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी होना ही कुशलता की पर पूर्णता होगी। एक कुशल ग्रहणी जब अपने परिवार को स्वास्थ्य, शिक्षा, भवन, भोजन, भ्रमण, और भाषा पर ध्यान केंद्रित करती है और निश्चित रूप से ही समाज और देश का विकास संभव हो पाता है। प्रबंध समिति की अध्यक्षा डाॅ रश्मि शर्मा जी, प्रबन्धिका श्रीमती सरोज अग्रवाल जी, सदस्या श्रीमती भारती अग्रवाल जी, श्रीमती माया खुल्वे जी, श्रीमती कविता विशनोई जी, डाॅ मीनाक्षी चन्द्रा जी, आदि ने अपना मार्गदर्शन दिया।कार्यक्रम में एक रोमांचक प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई जिसको सभी आयी हुए मातृशक्ति ने बहुत ही सराहा गया ।आयी हुयी मातृशक्ति ने अपने अनुभव कथन भी कार्यक्रम में रखें, कार्यक्रम की संचालन कर्ता श्रीमती प्रिया सक्सेना ने सप्त शक्ति को जागृत करने के लिए एक संकल्प भी सभी से कराया जिसमें सात शक्तियां कीर्ति, लक्ष्मी, वाणी, स्मृति, मेधा, धृति और क्षमा को जागृत करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की सफल व्यवस्था में विद्यालय की मोक्षिता सक्सेना, निधि शर्मा, भावना शर्मा, प्रतिभा शर्मा, ज्योति अग्रवाल, नम्रता अखंड आदि का योगदान रहा। अंत में प्रबन्धिका श्रीमती सरोज अग्रवाल ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
