दिल्ली पब्लिक स्कूल में भव्य विज्ञान एवं आईटी प्रदर्शनी लगी,अभिभावक बैठक भी हुई
बदायूं। दिल्ली पब्लिक स्कूल में आज भव्य विज्ञान प्रदर्शनी एवं आई.टी प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, नवाचारों के प्रति रुचि तथा तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देना था। प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि एन.एम.एस.एन दास कॉलेज के प्राचार्य अभिषेक सक्सेना के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए विभिन्न वैज्ञानिक मॉडलों, प्रयोगों और तकनीकी परियोजनाओं का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण, रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, अंतरिक्ष विज्ञान, ऊर्जा संरक्षण, स्मार्ट सिटी, जल संरक्षण, ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम आदि विषयों पर आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किए। आईटी प्रदर्शनी में बच्चों ने कोडिंग, ऐप डेवलपमेंट, वेब डिज़ाइन और डिजिटल इनोवेशन से जुड़े प्रोजेक्ट्स पेश किए, जिन्हें अभिभावकों और आगंतुकों ने खूब सराहा।

विद्यालय में एक विशाल मंगल यान भी बनाया गया जो करीब 20 फीट का था जो विशेष आकर्षण के रूप में रहा।
मुख्य अतिथि जी ने छात्र छात्राओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रदर्शनी छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करती है और उन्हें भविष्य की तकनीकी चुनौतियों के लिए तैयार करती है। उन्होंने यह भी बताया कि विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में बच्चे अपनी रुचि और रचनात्मकता को इसी प्रकार वास्तविक रूप में प्रस्तुत कर आगे बढ़ सकेंगे।
विद्यालय की मैनेजर ज्योति सक्सेना जी ने कहा विज्ञान केवल हमें उत्तर ही नहीं देता बल्कि प्रश्न पूछने का साहस भी देता है कुछ नया कर गुजरने का साहस भी देता है मैं कामना करती हूं कि आप जीवन भर जिज्ञासा की लौ जलाए रखें नए प्रयोग करते रहें और सीखने की इच्छा शक्ति कभी न खाएं। विद्यालय के फाइनेंस डायरेक्टर आशीष सक्सेना जी ने सभी बच्चों के द्वारा बनाए गए मॉडल को देखा उनके बारे में जाना समझा और नन्हे मुन्ने बच्चों की सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में अभिभावक बैठक (पेरेंट्स मीटिंग) भी आयोजित की गई, जिसमें विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने अभिभावकों से संवाद स्थापित किया। बैठक में बच्चों की शैक्षणिक प्रगति, अनुशासन, नियमितता और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। अभिभावकों ने विद्यालय की पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और सीखने की प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बनाते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, छात्र छात्राएं, अभिभावक और स्थानीय गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। दिनभर चले इस कार्यक्रम ने बच्चों की प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ विज्ञान और तकनीक के प्रति उनकी जिज्ञासा को भी बढ़ाया। प्रदर्शनी के सफल आयोजन ने विद्यालय की एकेडमिक एवं को-करीकुलर गतिविधियों में उत्कृष्टता की परंपरा को और मजबूत किया।
