राजकीय महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान परिषद की कार्यकारिणी का पुनर्गठन, शगुन शर्मा अध्यक्ष निखिल सिंह महामंत्री निर्वाचित
बदायूं। आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में वर्तमान सत्र 2025 – 26 हेतु राजनीति विज्ञान परिषद की कार्यकारिणी गठित की गई। जिसमे एमए प्रथम सेमेस्टर की शगुन शर्मा को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। जबकि सचिव पद पर एमए प्रथम सेमेस्टर के ही छात्र निखिल सिंह चौहान निर्वाचित हुए। लोकतांत्रिक तरीके से पुनर्गठित राजनीति विज्ञान परिषद का चुनाव विभागाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार जायसवाल एवं निर्वाचन अधिकारी डॉ हुकुम सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद पर शगुन शर्मा ने अपने निकटतम प्रतियोगी से 25 मत अधिक प्राप्त कर जीत हासिल किया। उपाध्यक्ष के दो पद पर महिमा भारती एवं सुमित यादव चुने गए। सचिव के एकल पद पर निखिल सिंह चौहान ने 26 मत से जीत हासिल कर निर्वाचित हुए। संयुक्त सचिव के दो पदों पर वन्दना केशरी और ललिक राम निर्वाचित हुए। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रोहित शर्मा, निशा चौहान, मोहन लाल एवं निहाशा का चुनाव किया गया। सभी प्रत्याशियों ने नामांकन के बाद अर्हता भाषण दिया जिसमें उन्होंने प्राचार्य एवं मतदाता छात्र छात्राओं के सवालों का जवाब भी दिया। विजेता पदाधिकारियों को राजनीति विज्ञान परिषद के संयोजक डॉ दिलीप कुमार कुमार वर्मा ने माल्यार्पण कर अभिनंदन किया तथा सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।
प्राचार्य डॉ अनिल कुमार ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सत्य निष्ठा व कर्तव्य निर्वहन की शपथ दिलाई। सहायक निर्वाचन अधिकारी की भूमिका डॉ सतीश सिंह यादव एवं डॉ प्रेमचन्द चौधरी ने निभाई। इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार, भौतिक विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ संजीव राठौर , उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ जुनैद आलम, डॉ संजय कुमार
आदि ने सहयोग प्रदान किया।
