बदायूं में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब की 350वी शहीदी शताब्दी पर नगर कीर्तन निकाला
बदायूं। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब की 350वी शहीदी शताब्दी देशभर में मनाई जा रही है। इसी उपलक्ष में आज लोटनपुरा गुरुद्वारा से विशाल व भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा के तत्वाधान में एक महान नगर कीर्तन गुरुद्वारा लोटनपुरा से चलकर नेहरू चौक,खैराती चौक से हलवाई चौक शास्त्री चौक पहुँचा।यहां पर नगर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता,डॉक्टर आशु नारंग, सरदार भगत सिंह, तारन दीप ,संजय अरोड़ा, डीके चड्डा, सरदार कुलदीप सिंह, नीरज रस्तोगी, जितेंद्र गुप्ता आदि लोगों ने पांच प्यारों के स्वरूप का स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा विधायक, जिलाध्यक्ष, सीओ सिटी,कोतवाल आदि को सरोपा भेंट किया गया। इस अवसर पर अशोक गोड, कुलदीप सिंह,वीरेंद्र धींगड़ा,महेंद्र पाल सिंह,इशाक सिंह,मनोज मिश्रा,अमित सक्सेना,सुनीत सक्सेना,कपिल कालरा, जितेंद गुप्ता,अनिल अरोरा,विक्रम सक्सेना, सुमित पटेल आदि भी मौजूद रहे। प्रसाद वितरण किया गया इसका संचालन सुधार भगत सिंह ने किया और आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया अंत में नगर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि आज भारत के प्रधानमंत्री द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी का पूरे भारतवर्ष में शहीद दिवस बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है और कहां अगर आज हिंदू है तो केवल गुरु तेग बहादुर जी के ही कृपा से है अगर गुरु तेग बहादुर ना होते तो आज ना मंदिर होते ना घड़ियाल होते और ना आए हम हिंदू होते इन्होंने अपने संदेश में गुरु जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी और हिंदू एकता का आवाहन किया
