वफ़्क़ संपत्तियों को जल्द से जल्द उम्मीद पोर्टल पर कराए दर्ज:अहसन मियां

बरेली। दरगाह आला हज़रत के सज्जादानशीन व तहरीक तहफ्फुज़ ए सुन्नियत(टीटीएस) के आलमी सदर बदरूशशरिया मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी(अहसन मियां) ने वफ़्क़ संपत्तियों(मस्जिदें,दरगाह,खानकाह, कब्रिस्तानों,मदरसों,मकतब) के सभीे ज़िम्मेदारो से अपील करते हुए कहा कि वफ़्क संपत्तियों का रजिस्ट्रेशन हुक़ूमत द्वारा उम्मीद पोर्टल पर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है लिहाज़ा जिन मुतावल्लियों या ज़िम्मेदारो ने अब तक उम्मीद पोर्टल पर अपनी वक्फ संपत्ति दर्ज़ नहीं कराई है वो 05 दिसम्बर 2025 से पहले दर्ज करा ले। क्योंकि वक़्फ़ संपत्तियां हमारे बुजुर्गों की निशानी है। इसकी हिफाज़त और रखरखाव का ज़िम्मा भी हम सब का है।
दरगाह से जुड़े नासिर कुरैशी ने बताया कि किसी मुतावल्ली को पोर्टल पर दर्ज कराने में कहीं कोई दिक्कत आती है तो टीटीएस के ज़िम्मेदार फैज़ मंसूरी(9897070701), इशरत नूरी(7906478223), आलेनबी(9927270800) या दरगाह स्थित टीटीएस कार्यालय पर सम्पर्क कर सकते है। साथ ही उम्मीद पोर्टल से संबंधित एक कैंप 23 नवम्बर इतबार को सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक दरगाह मुख्यालय पर लगाया जाएगा। जिसमें टीटीएस के वालंटियर्स वक़्फ़ जिम्मेदारों की मदद के लिए उपलब्ध रहेंगे।

You may have missed