20 दिसम्बर तक करें मदरसा बोर्ड परीक्षा-2026 हेतु आॅनलाइन आवेदन

बदायूँ। ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी लालमन ने बताया है कि उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद,लखनऊ द्वारा संचालित मुन्शी/मौलवी (सैकेण्ड्री) तथा आलिम(सीनियर सैकेण्ड्री) परीक्षा वर्ष 2026 के आॅनलाइन आवेदन-पत्र सम्बन्धित मदरसे के माध्यम से मदरसा पोर्टल पर भरे जाने की प्रक्रिया दिनाॅंक 20 नवम्बर 2025 से प्रारम्भ हो गयी है जिसके अन्तर्गत चालान के माध्यम से राजकोष में परीक्षा शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 19 दिसम्बर 2025 एवं आवेदन-पत्र 20 दिसम्बर 2025 तक आॅनलाइन भरें जा सकेंगे। मदरसे के प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या द्वारा छात्र/छात्राओं के आवेदन पत्रों को नियमानुसार मदरसा पोर्टल पर लाॅक करने की अन्तिम तिथि 22 दिसम्बर 2025 है।
ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा परीक्षा आवेदन पत्रों को आॅनलाइन मदरसा पोर्टल पर सन्देहास्पद डाटा को सम्मिलित करते हुये लाॅक करने की अन्तिम तिथि 26 दिसम्बर 2025 है। मदरसे के प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या आवेदन-पत्र लाॅक कर 24 दिसम्बर 2025 तक चालान की छायाप्रति,मान्यता प्रमाण-पत्र की छायाप्रति,छात्र/छात्राओं का कक्षा(कक्षा-10 एव 12) संचालित होते समय का फ़ोटो, मदरसा मुख्य भवन का फ़ोटो एवं लिस्ट ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा कर दें जिससे आवेदन-पत्र समय से अग्रसारित किया जाना सम्भव हो सके। परीक्षा शुल्क का विवरण एवं विस्तृत दिशा-निर्देश परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध है। परीक्षा वर्ष 2026 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र,उपस्थिति पत्रक एवं डेस्क-स्लिप जारी किये जाने की तिथि 15 जनवरी 2026 है। ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी लालमन ने यह भी बताया कि यदि किसी मदरसा/संस्था द्वारा परीक्षा वर्ष-2026 के परीक्षा आवेदन पत्र नहीं भराये जाते हैं तो उनके विरूद्ध उ0प्र0 अशासकीय अरबी और फ़ारसी मदरसा मान्यता प्रशासन एवं सेवा विनियमावली 2016 में निहित व्यवस्थान्तर्गत कार्यवाही की जायेगी जिसके लिए सम्बन्धित मदरसा प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य स्वयं उत्तरदायी होंगे।

You may have missed