थाना बारादरी पुलिस ने 604 ग्राम अवैध अफ़ीम के साथ एक शातिर तस्कर को दबोचा

WhatsApp Image 2025-11-18 at 4.29.01 PM

बरेली। जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोक लगाने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बारादरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना बारादरी पुलिस ने एक शातिर तस्कर को 604 ग्राम अवैध अफीम (कीमत लगभग 15 लाख रुपये) सहित गिरफ्तार किया है। इस संबंध में थाना बारादरी में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की गई । बारादरी थाना प्रभारी धनन्जय पाण्डेय ने बताया कि रात्रि को नियमित गश्त के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि रुहेलखण्ड छात्रावास के पास बाली रोड पर दो व्यक्ति भारी मात्रा में अफीम बेचने की फिराक में खड़े हैं। सूचना पर पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की। पुलिस को देखकर दोनों संदिग्ध भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा कर एक अभियुक्त सोनू पुत्र झब्बूलाल निवासी वार्ड नं. 40 सहसवानी टोला, पुराना शहर बारादरी को मौके से दबोच लिया, जबकि दूसरा अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पूछताछ में बताया जितेश कश्यप पुत्र जगदीश कश्यप, निवासी ग्राम बलिया, थाना भमोरा, बरेली
के साथ मिलकर झारखंड से अफीम लाते हैं। दोनों बस, ट्रेन से झारखंड के लातेहार रेलवे स्टेशन के बाहर से अफीम खरीदकर बरेली लाते थे। सोनू ग्राहकों से सौदे तय करता था, जबकि जितेश माल पहुँचाने का काम करता था। फरार अभियुक्त जितेश कश्यप की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धनन्जय पाण्डेय , उनि मनीष भारद्वाज, प्रभारी चौकी रूहेलखण्ड ,उनि रामवीर सिंह , हेड कांस्टेबल आशीष कुमार , साबिर अली, कांस्टेबल सिद्धान्त चौधरी , आदित्य प्रताप सिंह मौजूद थे।