बरेली। थाना क्योलडिया क्षेत्र के मैथी चौराहे पर 14 नवंबर की रात टैम्पू चालक के साथ मारपीट कर मोबाइल फोन, टैम्पू और जेब में रखे रुपये लूटने वाले तीन शातिर लुटेरों को थाना हाफिजगंज पुलिस ने शनिवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा गया टैम्पू, एक मोबाइल फोन, नगद 630 रुपये तथा एक तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। गश्त के दौरान ग्राम सुंदरी से आगे देशनगर तिराहे के पास पुलिस टीम को टैम्पू में तीन युवक संदिग्ध हालत में बैठे मिले। पूछताछ में वे लूट की योजना बनाते हुए पाए गए। तलाशी में उनके पास से तमंचा, कारतूस और 14 नवंबर को टैम्पू चालक से लूटा गया टैम्पू (UP 25 CT 3788) एवं मोबाइल बरामद कर सोनू उर्फ सोमपाल पुत्र पुत्तूलाल, उम्र 22 वर्ष, जितेन्द्र उर्फ गंठा पुत्र गोपाल उर्फ झांझनलाल, उम्र 21 वर्ष , लोकेश उर्फ अर्जुन उर्फ लड्डू पुत्र तेजपाल, उम्र 19 वर्ष तीनों निवासी ग्राम नकटी नरायनपुर, थाना क्योलडिया के है।घटना के सम्बंध में थाना हाफिजगंज पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी आपत्तिजनक तीनों गिरफ्तार आरोपी पूर्व में भी कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं। इनमें अवैध हथियार, मारपीट, चोरी तथा अन्य गंभीर धाराओं के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी, उनि रोबिन कुमार, उनि नितेश चौधरी, हेका दिनेश कुमार और कांस्टेबल प्रेम सिंह मौजूद थे।