बरेली। आगामी उत्तरायणी मेला 13, 14 और 15 जनवरी को भव्य रूप से आयोजित किया जाना है। इसी क्रम में उत्तरायणी जनकल्याण समिति के तत्वावधान में रंक शोका समाज की ओर से मॉडर्न विलेज दोहरा मंदिर प्रांगण में सुबह 11 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उत्तरायणी समिति के अध्यक्ष अमित पंत ने की। महामंत्री मनोज पांडेय, जगदीश सती, सुंदर भाकुनी, संगठन मंत्री सी.बी. तिवारी, शोका समाज से एन.एस. दुग्ताल, घनश्याम ग्वाल, पंचम बोनाल, नारायण दुग्ताल सहित बड़ी संख्या में मातृ शक्तियां उपस्थित रहीं। बैठक में आगामी मेले को दिव्य, भव्य और शानदार रूप देने के लिए विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। संगठन मंत्री तिवारी ने बताया कि अब हर सप्ताह क्षेत्रीय सचिवों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें मेले की तैयारियों की समीक्षा के साथ-साथ व्यापक प्रचार-प्रसार की रणनीति तय की जाएगी। समिति ने सभी समुदायों से मेले को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की।