बरेली। कालीबाड़ी स्थित श्री विष्णु बाल सदन जूनियर हाई स्कूल में पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया गया, माँ सरस्वती जी व पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण करते ही विविध खेल प्रतियोगितायें प्रारम्भ हो गई जिसमें कक्षा पीजी में प्रथम धनराज द्वितीय आरव तृतीय सिद्धांत चतुर्थ आचित्य कक्षा केजी में प्रथम अनमोल द्वितीय ओम तृतीय दिव्यांश चतुर्थ जैसवी कक्षा केजी द्वितीय में प्रथम विराट द्वितीय नैरव तृतीय सारस चतुर्थ कायराव कक्षा प्रथम में तन्वी प्रथम वंदना द्वितीय आशीष तृतीय सनी चतुर्थ कक्षा द्वितीय में मानसी प्रथम महक द्वितीय सनी तृतीय कक्षा तृतीय में उत्कर्ष प्रथम जानवी द्वितीय शौर्य तृतीय कक्षा चतुर्थ अ में कृष्णा प्रथम प्रज्ञान द्वितीय आयुष तृतीय कक्षा चतुर्थ ब में अनमोल प्रथम राधिका द्वितीय अंश राजपूत तृतीय कक्षा पंचम अ इशिता प्रथम आरोही द्वितीय अर्पित तृतीय कक्षा पंचम ब कृष्णा प्रथम अजहान द्वितीय शिवांश तृतीय कक्षा छह लवली प्रथम देवांशी द्वितीय सानिया तृतीय कक्षा सात में प्रथम वंश द्वितीय माही तृतीय आराध्या कक्षा आठ में प्रथम अर्जुन द्वितीय राघव तृतीया यांश आदि बच्चों ने बाजी मारी सभी बच्चों को प्रबंधक सुधीर कुमार अग्रवाल अध्यक्ष हरीशचन्द्र अग्रवाल प्रधानाचार्या मंजू खत्री के द्वारा पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता के कारण सभी बच्चे बहुत खुश थे साथ ही पुरस्कार पाकर तो बच्चों की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। शिक्षिकाओं द्वारा भी बच्चों के लिए प्रेरणाप्रद कार्यक्रम प्रस्तुत किया गए। प्रधानाचार्या मंजू खत्री ने सभी बच्चों को बताया कि पंडित जवाहरलाल नेहरू को चाचा नेहरू क्यों कहा जाता है व उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में क्यों मनाया जाता है। अंत में प्रधानाचार्या मंजू खत्री ने सभी को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी।