बरेली। ऑल इंडिया गार्ड्स काउंसिल इज़्जतनगर मंडल के बैनर तले ट्रेन मैनेजरों ने डीआरएम इज़्जतनगर को रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में ट्रेन मैनेजरों से जुड़े कई गंभीर और लम्बे समय से लंबित मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई की माँग की गई। बोले हमारी मांग है कि लाइन बॉक्स का संचालन पुनः आरंभ किया जाए, ताकि ट्रेन संचालन में सुचारुता और जिम्मेदारी बनी रहे। रनिंग अलाउंस को 25% किया जाए, जिससे वास्तविक ड्यूटी घंटों के अनुरूप न्यायसंगत भत्ता सुनिश्चित हो सके, ट्रेन मैनेजरों को एम ए सी पी का लाभ तत्काल प्रदान किया जाए, जो कई वर्षों से लंबित है, रिक्त पदों की शीघ्र भर्ती की जाए, ताकि कार्यभार का संतुलन बहाल हो , हैंड ब्रेक कसने की जिम्मेदारी ट्रेन मैनेजर से समाप्त की जाए। इस अवसर पर मंडल सचिव दीपक कांत, मंडल अध्यक्ष के.के. विश्वकर्मा, कासगंज शाखा अध्यक्ष राकेश कुमार, संगठन सचिव देवेंद्र गंगवार, मंडल कोषाध्यक्ष आशीष सक्सेना, तथा मंडल संरक्षक संजय त्यागी, ब्रांच अध्यक्ष दीपक कश्यप सहित बड़ी संख्या में संगठन पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभा में अन्य शाखा से भी ट्रेन मैनेजर जतीन सिंह (मुरादाबाद), डी.एस. राजपूत, शम्सुद्दीन, विकास पचौरी, दीपक कश्यप, सुभाष गंगवार, विवेक गुप्ता, सी पी ए से एम ए अंसारी तथा सेवानिवृत्त ट्रेन मैनेजर संजय नंदा सहित सभी ब्रांचों के ट्रेन मैनेजरों ने अपनी उत्साही एवं एकजुट भागीदारी दर्ज कराई। सभा का माहौल पूरी तरह अनुशासित और शांतिपूर्ण रहा। ट्रेन मैनेजरों ने अपनी मांगों को पूरी गरिमा और एकता के साथ प्रस्तुत करते हुए कहा कि एआईजीसी ने स्पष्ट किया कि यदि लंबित माँगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो संगठन आगे की रणनीति पर विचार करेगा।