बरेली। राष्ट्रीय लोक दल के सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ब्रह्मपाल सिंह तोमर सर्किट हाउस पहुंचने पर क्षेत्रीय अध्यक्ष कुलदीप पवार सैनिक प्रकोष्ठ और जिला अध्यक्ष एडवोकेट मतलूब और कार्यकर्ताओं द्वारा बाबा स्वागत किया गया स्वागत के प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्रह्मपाल सिंह तोमर जी द्वारा संबोधित करते हुए कहा राष्ट्रीय लोकदल एनडीए के साथ गठबंधन में है और आगे भी गठबंधन रहेगा आने वाले पंचायत चुनाव में राष्ट्रीय लोक दल अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी और साथ ही उन्होंने बताया कि सैनिकों के हितों में संगठन यह प्रयास कर रहा है की पूर्व सैनिकों को कहीं ना कहीं अन्य नौकरियों में समायोजित किया जाएगा साथ ही सरकार से मांग की है की पूर्व सैनिकों का आयोग बनाया जाए और साथ ही सभी प्रकोष्ठों के कार्यकर्ताओं को संगठित होकर पार्टी को आगे बढ़ने का काम किया जाए और जयंत चौधरी के हाथों को मजबूत किया जाए और पिछले दिनों बरेली में हुए आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता के लिए जिला अध्यक्ष मोहम्मद मतलूब और पूरी बरेली टीम की सराहना की ओर उनके साथ आयें प्रदेश सचिव सर्वेश पाठक का भी स्वागत हुआ प्रदेश सचिव ने जनपद बरेली से संबंधित कई मुद्दे प्रदेश अध्यक्ष ब्रह्मपाल सिंह तोमर के समक्ष रखें। और अंत में अंत चौधरी चरण सिंह पार्क पर जाकर चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस अवसर पर कुलदीप पवार, विजय बहादुर सक्सेना, कमलजीत सिंह, शहादत हुसैन, ओमपाल सिंह, अयूब अंसारी, राजवीर उपाध्याय, जोधपाल सिंह, कालका प्रसाद, लखन सिंह, देवेंद्र गोस्वामी, नरेश सिंह, विजय सिंह, आसिफ अली वाहिद अली, शाकिर मंसूरी कमल जीत सिंह मौजूद थे।