2 अन्तर्राज्यीय तस्कर मार्फीन सहित गिरफ्तार , कीमत एक करोड़
बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बारादरी पुलिस ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 1 किलो 11 ग्राम अवैध मार्फीन, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है, एक मोटरसाइकिल (UP25 ED 5373) तथा दो मल्टीमीडिया मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। वहीं, एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दो अन्तर्राज्यीय तस्कर भूपराम पुत्र हरिराम निवासी ग्राम ताजपुर नवदिया थाना भमौरा, प्रमोद पुत्र रामपाल निवासी ग्राम ताजपुर नवदिया थाना भमौरा को गिरफ्तार कर लिया जिसमें फरार अभियुक्त नवनीत, निवासी ग्राम दियोनी, थाना दातागंज, बदायूं का है। थाना बारादरी पुलिस की टीम विजय पेट्रोल पम्प के आगे शांति व्यवस्था एवं चेकिंग में व्यस्त थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक आते दिखाई दिए। रोकने पर वे खाली मैदान की ओर भागने लगे। पुलिस टीम ने दो आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। तलाशी के दौरान भूपराम से 502 ग्राम तथा प्रमोद से 502 ग्राम मार्फीन बरामद हुई। कुल बरामदगी 1 किलो 11 ग्राम रही। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे मजदूरी करते हैं तथा दियोनी (दातागंज, बदायूं) निवासी नवनीत से उनकी दोस्ती मेले में हुई थी। नवनीत पूर्व में भी नशीले पदार्थ मामले में जेल जा चुका है। उसने दोनों को मणिपुर ले जाकर क्रूड पाउडर (मार्फीन) लाने एवं बेचकर अच्छा मुनाफा कमाने का लालच दिया। तीनों मिलकर पूर्व में दो बार माल ला चुके हैं और मोटा लाभ कमाया था। इस बार भी ग्राहक से डील पक्की थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भूपराम और प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया, जबकि नवनीत फरार हो गया। फरार आरोपी नवनीत की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पुलिस उसके नेटवर्क तथा माल की सप्लाई श्रृंखला की जांच कर रही है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक धनंजय पाण्डेय, उनि विनय बहादुर सिंह चौकी प्रभारी सैटेलाइट , उनि. रवि तोमर , हेका आशीष कुमार मिश्र, राहुल कुमार कांस्टेबल आदित्य प्रताप सिंह , हेका चेतन सिंह , कांस्टेबल दीपांशु पोसवाल मौजूद थे।




















































































