बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देशन में चलाए जा रहे मादक पदार्थों की रोकथाम अभियान के तहत थाना बारादरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान तीन शातिर मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 किलो 657 ग्राम अवैध अफीम जिसकी अंतर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 40 लाख रुपये , दो मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन तथा 5710 रुपये नगद बरामद किए हैं। अभियुक्तों का एक साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। रात्रि में डोहरा चौराहे पर चौकसी कर रही पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि कुछ युवक नशीला पदार्थ लेकर मेडिकल कॉलेज के पीछे नाले के पास खड़े हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर 1 बजकर 30 मिनट रात में तीन अभियुक्तों को दबोच लिया, जबकि एक फरार हो गया जिसमें राजेश पुत्र नेपाल उर्फ महीपाल निवासी ग्राम ढका, थाना विशारतगंज, सतीश पुत्र भगवानदास निवासी ग्राम ढका, थाना विशारतगंज, सतेन्द्र पुत्र दरबारी लाल निवासी ग्राम ताजपुर नवदिया, थाना भमौरा को गिरफ्तार कर लिया। तस्कर तीनों आपस में मित्र हैं आरोपी झारखंड से अफीम लाकर उसमें कॉम्पलान आदि मिलाकर मात्रा बढ़ाते थे एवं पंजाब में बेचते थे। यह लोग पहले भी कम मात्रा में अफीम बेचकर अच्छा मुनाफा कमा चुके हैं। पंजाब में रोपड़ क्षेत्र में ढाबे पर माल सप्लाई किया जाता था। इन्हें माल झारखंड में पलामू रेलवे स्टेशन के बाहर अज्ञात व्यक्ति से मिलता था। फरार तस्कर में अजय पुत्र नामालूम, निवासी बिचरा बाल किशनपुर, थाना अलीगंज, जिला बरेली जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। गिरफ्तारी करने बाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय , उनि मनीष भारद्वाज , उनि सौरभ तोमर , हेका आशीष मिश्र, साबिर अली, विनोद कुमार कांस्टेबल सिद्धांत चौधरी, आदित्य प्रताप सिंह , चालक मुकेश कुमार मौजूद थे।