बरेली। बरेली कॉलेज बरेली के BCA विभाग में हर्षोल्लास के साथ फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बीसीए सेकंड ईयर के छात्रों द्वारा फर्स्ट ईयर के विद्यार्थियों के स्वागत के लिए आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सिंगिंग, डांस, कविता आदि सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को जीवंत बनाए रखा। उत्साहपूर्ण प्रतियोगिताओं के बाद सत्यम रस्तोगी को मिस्टर फ्रेशर और अस्मिता को मिस फ्रेशर चुना गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेल्फ फाइनेंस कोर्सेज के निदेशक डॉ. ए.पी. सिंह, समन्वयक डॉ. अतुल यादव तथा बीसीए विभाग के शिक्षक डॉ. रोमा सक्सेना, डॉ. मनु यादव, डॉ. विकसित शर्मा, डॉ. पंकज सक्सेना, श्रीकृष्ण पाल, विवेक सक्सेना, नितेश सक्सेना, प्रखर यादव, अमित शर्मा, स्मृति सिंह आदि उपस्थित रहे। अंत में डॉ. रोमा सक्सेना ने सभी अतिथियों, विद्यार्थियों एवं सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।