बदायूं । भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में मिनी कुंभ मेला ककोड़ा में संचालित खोया-पाया समाज सेवा शिविर ने मानवता और सेवा की अद्भुत मिसाल पेश की है। मेले की समाप्ति के साथ ही स्काउट दल अपनी ड्यूटी पूरी कर लौट आया। इस दौरान स्काउट टीम ने 355 खोए हुए बच्चों और बुजुर्गों को उनके परिजनों से मिलाकर हजारों परिवारों के चेहरों पर खुशियां लौटा दीं। संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला मुख्यायुक्त एडवोकेट महेश चंद्र सक्सेना ने कहा कि निस्वार्थ सेवा से ही सच्चे देशभक्त और क्रांतिकारी बनते है। स्काउट बच्चों ने अनुशासन, समर्पण और सेवा की भावना से जो कार्य किया है, वह अनुकरणीय है। जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार, डीटीसी सत्यपाल गुप्ता और जिला स्काउट प्रशिक्षण अधिकारी नंदराम शाक्य के मार्गदर्शन में स्काउट दल ने मेले में चौबीसों घंटे सेवा कार्य किया। पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि स्काउट की ड्यूटी मेले के मुख्य मार्ग, गंगा तट, पूर्वी व पश्चिमी छोर, कोतवाली परिसर, बरेली मेला, कुर्मियान मेला, मीना बाजार तथा रोडवेज बस स्टैंड क्षेत्र में लगाई गई थी। स्काउट सदस्यों ने मेले में स्वच्छता, सुरक्षा और सावधानी को लेकर माइक से लगातार श्रद्धालुओं को जागरूक किया। उत्कृष्ट सेवाओं के लिए शिक्षक सुरेश बाबू शाक्य, अनार सिंह शाक्य, राजकुमार, शिव कुमार, मोहम्मद हसन और रवि प्रताप सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्काउट दल ने कैंपफायर कार्यक्रम के दौरान बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, पेड़ लगाओ जीवन बचाओ, नशा–नाश की जड़, हम अपने गांव को स्वर्ग बनाएंगे जैसे संदेशों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें श्रद्धालुओं ने सराहा। इस अवसर पर महीपाल सिंह तोमर, निखिल चौहान, बोधेंद्र राठौर, सत्यवीर सिंह यादव आदि मौजूद रहे।