बदायूं। अखिल विश्व गायत्री परिवार के आत्मीय परिजनों द्वारा रुहेलखंड के सुप्रसिद्ध मिनी कुंभ मेला ककोड़ा में मां गंगा की आरती और दीपदान के साथ आस्था, अध्यात्म और लोककल्याण का अद्भुत संगम देखने को मिला। मां भागीरथी की निर्मल धारा में दीपकों की झिलमिलाती रोशनी आकर्षण का केंद्र बनीं मानो धरती पर स्वर्ग उतर आया हो। चारों ओर हर हर गंगे” और गंगे मैया की जय के जयघोष गूंजते रहे। भव्य दीपदान व आरती में दर्जनों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। गंगा तट पर जब दीपों की पंक्तियां लहरों पर तैरने लगीं, तो पूरा मेला क्षेत्र एक दिव्य प्रकाशमय वातावरण में डूब गया। श्रद्धालु भाव-विभोर होकर मां गंगा के चरणों में नमन करते हुए राष्ट्र, समाज और मानवता के कल्याण की प्रार्थना की। स्काउट संस्था के पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि मां भागीरथी की निर्मलधारा भारत की आत्मा और जीवन रेखा हैं। लोककल्याण, आस्था और अध्यात्म की प्रेरणा स्रोत हैं। मानवता को शुद्धता, सत्य और सदाचार का संदेश देती है। उन्होंने कहा कि मां गंगा के दिव्य जल से मन स्वच्छ, आचरण पवित्र और भावनाएं शुद्ध होती हैं। शिक्षक सुरेश मिश्रा ने कहा कि मां गंगा की कृपा से ही भारत की भूमि समृद्ध, संस्कारी और गौरवशाली बनी है। उन्होंने सभी से गंगा की स्वच्छता और संरक्षण के लिए संकल्प लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि गंगा की पवित्र धारा में लोकमंगल की अनंत शक्ति प्रवाहित होती है, इसलिए गंगा की सेवा ही सच्चा राष्ट्रधर्म है। गंगा आरती के समय पूरा घाट दीपकों की रोशनी से जगमगा उठा। भजनों और मंत्रोच्चारण वातावरण गुंजायमान रहा। इस मौके पर सत्यवीर सिंह यादव, हेमंत शर्मा, मृत्युंजय शर्मा, भूमि शर्मा आदि मौजूद रहे।