बदायूं। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने प्रदेश सरकार के गन्ना मूल्य वृद्धि को ऊंट के मुंह में जीरा बताया मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा देश भर में हर चीज की कीमतें दोगुनी से तिगानी बड़ी गन्ना का रेट उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दो बार बढ़ाया गया परंतु किसानों को खाली हाथ ही रखा गया उन्होंने कहा डीजल के मूल वृद्धि 2012 से कितनी गुना बड़ी बिजली की रेट बड़ी मजदूरी दोगुनी स्थिति पर पहुंची और किसानों के लिए 30 ₹40 बढ़कर रेट पर किसानों की हितेषी सरकार बनने काढोग कर रही है उत्तर प्रदेश सरकार किसान विरोधी सरकार गन्ना रेट तो अलग बात है गन्ने का भुगतान भी करने में नाकाम रही सरकार डीएपी खाद पर भी बरसे किसान नेता राजेश कुमार सक्सेना उन्होंने कहा अन्नदाता आज लाइन में खड़ा है कई सहकारी समितियां खाद मेंंजूद होने पर भी नहीं वितरण कर पाया किसानों की लाइन बड़ी-बड़ी बंद पड़ी सहकारी समितियां पर लगी हुई हैं डीएपी की हो रही है कालाबाजारी आज वह स्वयं एआर से मिलने विकास भवन पहुंचे परंतु मुलाकात नहीं हो पाई उन्होंने कहा है डीएपी की क़िल्लत दूर नहीं हुई तो मुख्यालय पर करेंगे बड़ा आंदोलन उनके साथ बिसौली ब्लाक अध्यक्ष योगेश कुमार यादव भारत पाल सिंह उझानी ब्लॉक अध्यक्ष सोमवीर सिंह मंडल केवरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह टिंकू सिंह रामवीर भारती दर्जनों लोग मौजूद रहे।