बदायूं। थाना कादरचौक पर 26 अक्टूबर को एक मोटरसाइकिल सवार दम्पति के साथ लूट की घटना कारित होने की सूचना प्राप्त हुई थी, वादी अनिल कुमार निवासी ग्राम सिवाया हामिदपुर थाना कादरचौक की तहरीर के आधार पर दो अज्ञात अभियुक्तगणों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान अभियुक्त सत्यपाल सिंह निवासी ग्राम अठर्रा कुनिया थाना अलापुर का नाम प्रकाश में आया था, जो वांछित चल रहा था जिसकी तलाश थाना कादरचौक पुलिस टीम द्वारा की जा रही थी।थाना कादरचौक पुलिस टीम थाना कादरचौक पर पंजीकृत केस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त की तलाश में मामूर थी। मुखबिर द्वारा उसैहत रोड पर ग्राम मामूरगंज के आगे 500 मी0 की दूरी पर आम के बाग में संदिग्ध व्यक्ति होने की सूचना प्राप्त हुई, पुलिस पार्टी द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर दबिश दी गई तो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा तथा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया। पुलिस पार्टी द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में अभियुक्त सत्यपाल सिंह निवासी ग्राम अठर्रा कुनिया थाना अलापुर दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया। अभियुक्त के कब्जे से लूट किया हुआ एक कुण्डल व एक अवैध शस्त्र 315 बोर मय 03 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा तथा 01 टार्च बरामद हुई। घायल अभियुक्त सत्यपाल उपरोक्त को प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल बदायूँ भेजा गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।