बरेली। वार्ड 18 रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में छठ महापर्व की धार्मिक आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। सिद्धार्थ नगर स्थित हनुमान मंदिर रोड नंबर 8 रेलवे क्रॉसिंग के पास, रोड नंबर 6 और रोड नंबर 7 पर बड़ी धूमधाम से छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन कई वर्षों से स्थानीय बिहारी समाज के लोगों द्वारा किया जाता है। तीन दिन तक चलने वाले इस व्रत में महिलाएं कठोर नियमों का पालन करती हैं। पहले दिन नहाय-खाय और दूसरे दिन खरना के बाद तीसरे दिन व्रतधारी महिलाएं अस्ताचल और उदयाचल सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का समापन करती हैं। एक-दूसरे को सुहाग का आशीर्वाद और गोद में प्रसाद डालने की परंपरा निभाई जाती है। श्रद्धालु छठ मैया से परिवार की सुख-समृद्धि और मनोकामना पूर्ति की कामना करते हैं। वार्ड की पार्षद सुधा सक्सेना ने सभी पूजा स्थलों पर पहुंचकर व्यवस्था का निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता और श्रद्धा, दोनों के साथ छठ पर्व की महिमा बढ़ती है।