महाराणा प्रताप की प्रतिमा का हुआ अनावरण
बरेली । पीलीभीत बाईपास रोड स्थित महानगर टाउनशिप में महाराणा प्रताप स्मारक अभियान समिति के तत्वावधान में आयोजित भव्य समारोह में आज महाराणा प्रताप की 31 क्विंटल मैटल की 12 फुट ऊंची अश्वारूढ़ दिव्य प्रतिमा का अनावरण जे पी एस राठौर, सहकारिता राज्यमंत्री स्वतंत्रत प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार के कर- कमलों द्वारा किया गया। समारोह की अध्यक्षता चन्द्र वीर सिंह नवाणा, राष्ट्रीय अध्यक्ष महाराणा प्रताप स्मारक अभियान राजस्थान ने की । प्रतिमा का अनावरण पंडित वीरेश गौड़ ने मंत्रोच्चार कर सम्पन्न करवाया।

इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री नवाणा ने बताया कि महाराणा प्रताप स्मारक अभियान भारत की पहली संस्था है जो देश भर में 500 प्रतिमाएं लगा रही है। अब तक 6 राज्यों में 33 प्रतिमाओं स्थापना हो चुकी है। बरेली में 27 वीं प्रतिमा का अनावरण आज हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि महाराणा प्रताप की 151फुट ऊंची प्रतिमा कुम्भलगढ़ में लगाई जाएगी। महाराणा प्रताप की 500 प्रतिमाओं के अलावा 100 स्मारकों का भी निर्माण इस राष्ट्र व्यापी अभियान के अंतर्गत संस्था करवायेगी। मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए श्री जे पी एस राठौर ने महाराणा प्रताप के जीवन परिचय और उनकी कठोर तपस्या से अवगत कराया। हल्दी घाटी और दिवेर के युद्धों की भी मुख्य अतिथि ने चर्चा की। श्री राठौर ने कहा कि नाथ नगरी बरेली में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करने का सौभाग्य मुझे मिला है इसका मुझे अत्यंत गर्व है और मुझे अति प्रसन्नता हो रही है। बरेली आने वाले लोगों को महाराणा प्रताप की इस भव्य और दिव्य प्रतिमा को देख कर गौरव की अनुभूति होगी। प्रतिमा अनावरण समारोह में विधायक ददरौल श्री अरविन्द सिंह, विधायक बिथरी चैनपुर डॉ.राघवेन्द्र शर्मा, एम एल सी कुंवर महाराज सिंह, एम एल सी डॉ. जय पाल सिंह व्यस्त, विधायक एम पी आर्य , महापौर डॉ. उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष आंवला आदेश प्रताप सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा दुर्विजय सिंह ,अधीर सक्सेना , कार्यकारी अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा अशोक ,एम एल सी बहोरन लाल मौर्य आदि विशिष्ट अतिथिगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जे पी एस राठौर सहकारिता राज्यमंत्री स्वतंत्रत प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार और विशिष्ट अतिथिगण व समारोह के अध्यक्ष चन्द्र वीर सिंह नवाणा राजस्थान ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि सहित सभी विशिष्ट अतिथियों एवं समारोह के अध्यक्ष को महाराणा प्रताप स्मारक समिति महानगर टाउनशिप बरेली द्वारा पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया और महाराणा प्रताप का फोटो स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर गायत्री परिवार द्वारा मंत्रोच्चारण कर सभी अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चन्द्र वीर सिंह नवाणा ने की, जबकि सफल संचालन अरविंद सिंह चौहान ने किया। संचालन में एम पी सिंह और अमर सिंह परमार ने सहयोग किया।




















































































