बदायूं।आज दीपोत्सव पर प्राथमिक विद्यालय बनिया विकास क्षेत्र वजीरगंज में “दीप सजाओ दिवाली मनाओ”रंगोली बनाओ घर को सजाओ “प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के सभी बच्चों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमें कक्षा 5 की फिरदौस ने प्रथम स्थान, कक्षा 5 की इरम ने द्वितीय स्थान एवम् कक्षा 5 के अरमान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली सजाओ प्रतियोगिता में इरम ने प्रथम स्थान कक्षा 5 के शिवा कुमार ने द्वितीय स्थान एवम् कक्षा 4 की सौम्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के विजयी बच्चों को माल्यार्पण कर पुरस्कार वितरित किए गए और दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी गई। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका द्वारा बच्चों को दीपावली मनाने का वैज्ञानिक और धार्मिक दोनों महत्व समझाए गए । इस अवसर पर smc की अध्यक्षा नीलम और वार्ड मेंबर बेवी, अमित कुमार, अक्षय कुमार, मुगीस खान वीरवाला, शिवाली मिश्रा विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।