दिव्यांग बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, जीवनधारा संस्थान ने आईएमए में लगाया दीपावली मेला

बरेली। जीवनधारा पुनर्वास एवं शोध संस्थान, बरेली के दिव्यांग छात्रों और छात्राओं द्वारा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बरेली में भव्य “दीपावली मेला” आयोजित किया गया। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा. अतुल श्रीवास्तव (अध्यक्ष, आईएमए), डा. अंशु अग्रवाल (सचिव, आईएमए बरेली), डा. वी.के. चावला, प्रो. (डा.) अमिताव मिश्रा (अध्यक्ष, जीवनधारा पुनर्वास एवं शोध संस्थान), शाश्वती नंदा (निदेशिका, जीवनधारा पुनर्वास एवं शोध संस्थान), डा. राका चावला, डा. अनीता अजय भारती, डा. संध्या सिंह, तथा अखिल रस्तोगी (अध्यक्ष, इनकम टैक्स/सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन, बरेली) ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
मेले में दिव्यांग बच्चों ने अपने हस्तकौशल से तैयार किए गए रंग-बिरंगे दीये, जैली दीये, फ्लोटिंग कैंडल, डिजाइन कैंडल, पूजा थाली कवर, बंधनवार, पोटली बैग, टेबल कवर, डोरमैट, टाई-एंड-डाई दुपट्टे, आचार, और दीपावली सजावट का सामान प्रदर्शित किया। बच्चों द्वारा बनाए गए सभी उत्पादों की सराहना आगंतुकों ने की। संस्थान की निदेशिका शाश्वती नंदा ने बताया कि मेले का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों में व्यावसायिक कौशल और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है। इस आयोजन से बच्चों को खरीद-फरोख्त और स्व-रोजगार के प्रति प्रेरणा मिलती है तथा उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में आत्मविश्वास, सामाजिकरण और आत्मनिर्भरता की भावना को मजबूत करते हैं।मुख्य अतिथि डा. अतुल श्रीवास्तव ने संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जीवनधारा के विशेष बच्चे समाज के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने रिद्धि कार्की, दीक्षा गंगवार, हनी सिंह, कृष्णा, हर्ष भाटिया, अवनीश, मो. आमान, केशव, धानी, शिवम, आयुष, अर्पित, चेतना, कीर्ति, रुकमणी, अंशुल, अंश वर्मा, ऋषि वर्मा, कनक सहित सभी प्रतिभागियों और शिक्षकों की प्रशंसा की। इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक, संस्थान के डी.एड. विशेष शिक्षा कोर्स के छात्र-छात्राएँ, आईएमए बरेली के सदस्य, शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर और अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने दिव्यांग बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए उत्साहवर्धन किया।